सफलता की कहानी: पैसे से खरीदी शांति, कॉर्पोरेट की ऊंचाइयां छोड़कर बनाया 4.8 करोड़ रुपये का टर्नओवर वाला स्टार्टअप
नई दिल्ली: आधुनिक जिंदगी की भागदौड़ में अक्सर समय और मानसिक शांति की भारी कमी रहती है। इसी 'माइक्रो-स्ट्रेस' यानी छोटे-छोटे तनावों को दूर करने के उद्देश्य से नितिन श्रीवास्तव ने 2021 में अपना स्टार्टअप ‘पिंच’ शुरू किया। यह गुरुग्राम स्थित लाइफस्टाइल मैनेजमेंट फर्म लोगों के निजी कामों और जिम्मेदारियों को संभालकर उनके जीवन को आसान बनाती है।
ऐसे आया आइडिया:
लखनऊ के रहने वाले नितिन ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से स्टैटिस्टिक्स और नरसी मोंजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से MBA किया। वे पहले चायोस और स्टैन्ज़ा लिविंग जैसी कंपनियों में उच्च पदों पर काम कर चुके थे। कोरोना के दौरान अपने माता-पिता के साथ वर्क फ्रॉम होम कर रहे नितिन ने महसूस किया कि करियर की व्यस्तता के कारण छोटे-छोटे काम न कर पाने और अपने परिवार से दूर रहने का तनाव आधुनिक जीवन का एक बड़ा हिस्सा है। इसी अनुभव ने ...









