ओला इलेक्ट्रिक के शेयर: पीक से 78% फिसल, रिटेल निवेशकों के लिए अब क्या करें?
मुंबई: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में पिछले कुछ महीनों में भारी गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयर अपने पीक स्तर 157.4 रुपये से गिरकर अब लगभग 34.67 रुपये पर आ गए हैं, यानी लगभग 78% की कमी। इस गिरावट से बड़े ग्लोबल निवेशकों को भी भारी नुकसान हुआ है।
निवेशकों को हुआ भारी नुकसान
सॉफ्टबैंक की SVF II Ostrich (DE) LLC और टेमासेक की सहयोगी MacRitchie Investments सहित कई बड़े निवेशकों को करोड़ों रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है। सॉफ्टबैंक ने अपने निवेश पर करीब 1,083 करोड़ रुपये का नुकसान देखा, जबकि MacRitchie Investments का नुकसान 548 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
जापानी निवेशक भी हुए प्रभावित
IPO के दौरान ओला इलेक्ट्रिक में निवेश करने वाले जापानी निवेशकों ने कुछ शेयर बेचे और अपनी हिस्सेदारी 2.15% तक घटा दी। MacRitchie Investments ने भी उच्च कीमत पर शेयर खरीदे थे, लेकिन ...









