
ग्वालियर: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन की बहन और डॉक्टर कृतिका तिवारी ने बीते दिन पायलेट तेजस्वी सिंह संग सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधी। ब्राइडल लुक में कृतिका ने लाइट पिंक लहंगा और स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला ब्लाउज पहना, जिसमें बारीक एम्ब्रॉयडरी और फूलों का डिज़ाइन लुक को और आकर्षक बना रहा था।
ब्राइडल लुक में दिखी रानी जैसी शान
दुल्हनिया कृतिका ने सिर पर नेट का दुपट्टा ओढ़ा और हाथों में चूड़ियां, गले में पोल्की चोकर, कानों में झुमके और मांग में टीका लगाकर परफेक्ट ब्राइडल लुक तैयार किया। उनकी हँसी और मासूमियत ने शादी के माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया।
रिसेप्शन में दिखाया ग्लैमरस अंदाज
शादी के कुछ ही घंटों बाद रिसेप्शन में कृतिका का लुक पूरी तरह बदल गया। उन्होंने गोल्डन गाउन पहना जिसमें ऊपर से लेकर नीचे तक सीक्वेंस का काम और वेस्ट में ट्रांसपेरेंट नेट जोड़ा गया था। साइड ट्रेल एलिमेंट ने उनके लुक में ड्रामा और ग्लैमर बढ़ा दिया।
हर लुक में रानी जैसी सुंदरता
कृतिका के शादी और रिसेप्शन वाले लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। हर ड्रेस में उनकी खूबसूरती और आत्मविश्वास ने सबका ध्यान खींचा। कार्तिक आर्यन के परिवार की लाडली ने साबित कर दिया कि शादी के हर मोमेंट में वह रानी जैसी नजर आ सकती हैं।