Thursday, December 4

BB 19 ग्रैंड फिनाले: तान्या मित्तल को मिल रहे सबसे ज्यादा वोट, गौरव और अमल बॉटम 2 में

नई दिल्ली: ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को होने वाला है और इसके लिए वोटिंग जारी है। फैंस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को विजेता बनाने के लिए भर-भरकर वोट कर रहे हैं। लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड के अनुसार तान्या मित्तल को सबसे अधिक वोट मिल रहे हैं और वे विनर बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं।

  • तान्या मित्तल: 1631 वोट – सबसे आगे
  • फरहाना भट्ट: 1544 वोट – दूसरे स्थान पर, तान्या से क़रीब
  • प्रणित मोरे: 1529 वोट – तीसरे स्थान पर
  • गौरव खन्ना: 1224 वोट – चौथे स्थान पर
  • अमल मलिक: 919 वोट – बॉटम 2

इस ट्रेंड के अनुसार गौरव खन्ना और अमल मलिक इस फिनाले में सबसे कम वोट पाने वाले कंटेस्टेंट बन गए हैं। अगर यही स्थिति बनी रही, तो अमल मलिक घर से बाहर हो सकते हैं।

फिनाले के लिए वोटिंग का महत्व

इस बार ‘बिग बॉस 19’ के मेकर्स ने फिनाले के लिए सिर्फ 3 दिन का वोटिंग समय रखा है। पिछले सीजनों के मुकाबले, यह काफी कम समय है। ऐसे में फैंस को सक्रिय होकर अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को वोट करना होगा।

फैंस का अनुमान

कुछ फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि:

  • विनर: गौरव खन्ना
  • फर्स्ट रनर-अप: फरहाना भट्ट
  • सेकेंड रनर-अप: प्रणित मोरे
  • एलिमिनेट: तान्या मित्तल और अमल मलिक

हालांकि, असल में विनर कौन बनेगा, यह फिनाले वाले दिन ही पता चलेगा। गौरव खन्ना इस सीजन के सबसे पसंदीदा कंटेस्टेंट रहे हैं। उन्होंने बिग बॉस के घर में कभी किसी को गाली नहीं दी, न ही अपशब्द बोले और अग्रेशन से दूर रहे।

Leave a Reply