Thursday, December 4

अजित पवार के परिवार में दूसरी शादी की तैयारी, बहरीन में होगा भव्य फंक्शन; एनसीपी के बड़े नेताओं को भेजा गया न्योता

महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनावों की सरगर्मी के बीच पवार परिवार एक और शाही शादी की तैयारी में जुट गया है। यह डेस्टिनेशन वेडिंग बहरीन में आयोजित की जाएगी, जिसके लिए एनसीपी के दो वरिष्ठ नेताओं—राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल और महाराष्ट्र एनसीपी अध्यक्ष सुनील तटकरे—को विशेष निमंत्रण भेजा गया है।

यह शादी पवार परिवार में इस वर्ष होने वाली दूसरी बड़ी शादी है। इससे पहले पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बड़े भाई श्रीनिवास पवार के बेटे युगेंद्र पवार ने 30 नवंबर को मुंबई में विवाह रचाया था। खास बात यह रही कि अजित पवार अपने भतीजे की शादी में शामिल नहीं हुए थे। युगेंद्र ने पिछले साल बारामती सीट से अजित पवार के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

अब बहरीन में होने वाले इस आयोजन में खुद अजित पवार के छोटे बेटे जय पवार शामिल हो रहे हैं। जय, अजित पवार के दो बेटों में छोटे हैं, जबकि बड़े बेटे पार्थ पवार का नाम पहले पुणे लैंड डील मामले में सामने आ चुका है।

अजित पवार की पत्नी और राज्यसभा सदस्य सुनेत्रा पवार भी इस विवाह समारोह का महत्वपूर्ण हिस्सा होंगी। माना जा रहा है कि यह शादी राजनीतिक हस्तियों का मिलन बिंदु भी बन सकती है। एनडीए खेमे के बड़े नेताओं के साथ-साथ विपक्ष के कई प्रमुख चेहरे भी इस भव्य डेस्टिनेशन वेडिंग में शामिल हो सकते हैं। हालांकि गेस्ट लिस्ट का आधिकारिक विवरण अब तक सामने नहीं आया है।

Leave a Reply