
असम से राजस्थान पहुंचते हुए एक ट्रक कंटेनर में छिपाई गई 4 करोड़ रुपये मूल्य की गांजे की खेप झुंझुनू पुलिस ने बरामद की। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अन्य फरार हो गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि असम से बड़ी मात्रा में गांजा तस्करी करके शेखावाटी क्षेत्र में सप्लाई की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस कप्तान बृजेश ज्योति उपाध्याय के नेतृत्व में उदयपुरवाटी पुलिस, जिला विशेष टीम (DST) और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने कार्रवाई की।
जाँच के दौरान ट्रक कंटेनर के ड्राइवर केबिन के ऊपर बने गुप्त तहखाने (सीक्रेट कंपार्टमेंट) का खुलासा हुआ। कंटेनर की छत में बने इस तहखाने में 70 से अधिक पैकेटों में कुल 8 क्विंटल 17.95 किलो अवैध गांजा मिला। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये आंकी गई है।
पुलिस ने इस कार्रवाई में उदयपुरवाटी निवासी सुरेंद्र कुमार सैनी (37) को गिरफ्तार किया है। उस पर पहले से ही दो गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। जबकि दो अन्य आरोपी, नानूराम सैनी और प्रभाकर, फरार हैं, जिनकी पहचान कर ली गई है।
पुलिस ने बताया कि यह अंतरराज्यीय गैंग कई राज्यों की पुलिस नाकाबंदियों को चकमा देकर राजस्थान तक पहुंचा था। DST टीम ने लगातार मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर निगरानी रखी और जैसे ही कंटेनर झुंझुनू जिले में दाखिल हुआ, उदयपुरवाटी इलाके के पास नाकाबंदी कर आरोपी को दबोच लिया गया। पुलिस अब पूरे नेटवर्क की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।