
हमीरपुर: जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के उमराहट गांव में लड़ाई-झगड़े की सूचना पर जांच करने गई पुलिस टीम पर भीड़ ने जानलेवा हमला कर दिया। एक सिपाही को बंधक बनाकर अधमरा कर दिया गया और धारदार हथियार से हमला करने से उसका सिर फट गया।
घटना मंगलवार की शाम हुई, जब गांव के पुरवा मजरा निवासी चौकीदार फूल सिंह निषाद के बेटे को योगेश और मुकेश लाखन निषाद ने पीटा था। इस सूचना पर मनकी पुलिस चौकी के सिपाही आशीष कुमार मौर्या मौके पर पहुंचे। वहां पहुंचते ही सिपाही पर परिवार की महिलाएं और पुरुषों ने पथराव किया और उसे घसीटकर घर में बंधक बना लिया। सिपाही के हाथ रस्सी से बांधकर लाठियों और धारदार हथियारों से हमला किया गया।
मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज राजेन्द्र प्रसाद की कार पर भी भीड़ ने हमला किया। पुलिस अधिकारी जान बचाने के लिए कार से भागे, जिसमें योगेश और मुकेश घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी रामआसरे सरोज, सीओ सदर राजेश कमल और एएसपी मनोज गुप्ता मौके पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल सिपाही को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ हालत नाजुक देख उसे कानपुर रेफर कर दिया गया।
एसपी डॉ. दीक्षा शर्मा ने फोर्स के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया और हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने गांव में सुरक्षा बल तैनात कर दिया है। एसपी ने कहा कि दोनों पक्षों में झगड़ा होने की सूचना पर सिपाही गांव गए थे, जिस पर हमला किया गया। हमलावरों की पहचान कर उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
गांव में तनाव का माहौल है और पुलिस लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है।