Tuesday, December 2

फरीदाबाद में मैरिज एनिवर्सरी पर हुई दहेज हत्या, पड़ोसियों ने खुलवाया भयानक राज

एनबीटी डेस्क, फरीदाबाद: फरीदाबाद के पल्ला थाना क्षेत्र की सोना कॉलोनी में एक विवाहित महिला की उसकी ही मैरिज एनिवर्सरी के दिन हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया। पुलिस के अनुसार, महिला का शव फांसी पर लटका हुआ पाया गया। परिजनों और ससुराल वाले उसकी अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे कि तभी पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी।

पोस्टमार्टम के लिए शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। शुरुआती जांच में पता चला है कि महिला की हत्या उसके ही पति और ससुराल वालों द्वारा दहेज के लिए की गई थी।

परेशानी और प्रताड़ना का लंबा सिलसिला:
मूल रूप से यूपी के अलीगढ़ जट्टारी निवासी रोहित ने बताया कि उनकी सबसे छोटी बहन शालिनी की शादी 29 नवंबर 2023 को सोना कॉलोनी निवासी विकास उर्फ निक्कू के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही विकास और उसके परिवार ने दहेज के लिए शालिनी को लगातार परेशान किया। रोहित ने कहा कि बहन पर प्लॉट और अन्य पैसों के लिए दबाव बनाया जाता था। प्रताड़ना और मार-पीट के कारण शालिनी का पांच माह का गर्भपात भी हो गया।

मैरिज एनिवर्सरी पर हुई हत्या:
रोहित ने बताया कि 29 नवंबर को शालिनी की दूसरी मैरिज एनिवर्सरी थी। सुबह उन्होंने उसे फोन करके बधाई दी और मिलने के लिए कहा। लेकिन दोपहर तक कोई संपर्क नहीं हुआ। बाद में पुलिस ने बहन की हत्या की सूचना दी। आरोप है कि विकास ने मैरिज एनिवर्सरी के दिन ही शालिनी को फंदे पर लटका कर मार डाला।

पुलिस ने रोहित की शिकायत पर विकास, उसकी सास-ससुर समेत अन्य ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पड़ोसियों की सतर्कता के कारण ही इस भयानक हत्या का राज उजागर हो सका। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज कर दी गई है।

Leave a Reply