
प्रमोद पाल, गोरखपुर: गोरखपुर के तिवारीपुर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां दो दोस्तों ने मिलकर अपने ही साथी की निर्मम हत्या कर दी और शव को घर से करीब 50 किलोमीटर दूर अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया। घटना से पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल है।
सूर्यविहार कालोनी निवासी संतोष मणि त्रिपाठी ने 29 नवंबर को थाने में तहरीर देकर बताया कि उनका 20 वर्षीय पुत्र अंबुज 26 नवंबर को दोस्त आयुष के साथ हल्दी कार्यक्रम में गया था। निर्धारित समय पर वापस न लौटने पर परिजन उसकी तलाश में जुट गए। मोबाइल स्विच ऑफ आने और किसी जानकारी न मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
पुलिस ने 1 दिसंबर को अंबुज के दोस्त आयुष के घर पूछताछ के लिए पहुंची। कड़ी पूछताछ के बाद आयुष ने हत्या की पूरी कहानी उगल दी। उसने बताया कि हल्दी कार्यक्रम से लौटने के बाद दोस्तों के साथ शराब पीते समय पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ। विवाद के दौरान उन्होंने अंबुज को कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद शव के दो हिस्सों को अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया गया—गर्दन को महाराजगंज के पास और धड़ को उससे 10 किलोमीटर दूर।
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने शव के दो टुकड़े बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए। मुख्य आरोपी आयुष और उसका साथी गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीसरे आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
घटना के बाद मृतक के परिजन और मोहल्ले में मातम का माहौल है। पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है और आरोपियों से पूरी सचाई सामने लाने का प्रयास किया जा रहा है।