
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स बल्ले से तो धमाल मचाती हैं, लेकिन स्टाइल और फैशन के मामले में भी सबको पीछे छोड़ देती हैं। 25 साल की जेमिमा ने हाल ही में ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ शो में स्कर्ट-टॉप पहनकर ऐसा स्टाइल दिखाया कि साथ खड़े 10 लोग भी उनके पीछे रह गए।
क्रॉप टॉप और हाई वेस्ट स्कर्ट में स्टाइलिश अवतार
जेमिमा ने मल्टीकलर क्रॉप टॉप पहनकर अपने कंधे और फिगर को हाइलाइट किया। टॉप पर चमचमाते सीक्वेंस और थ्रेड वर्क ने लुक में ग्लैमर का तड़का लगाया। इसके साथ उन्होंने स्काई ब्लू बेस वाली हाई वेस्ट पेंसिल स्कर्ट पहनी, जिस पर फ्लोरल पैटर्न और ग्लिटरी टच ने उनका लुक परफेक्ट बना दिया।
जूलरी और फुटवियर का स्टाइलिश संगम
जेमिमा ने गोल्डन इयररिंग्स, स्लीक ब्रेसलेट, घड़ी और रिंग्स के साथ अपने लुक को कम्प्लीट किया। गले में कुछ नहीं पहनकर स्क्वायर नेकलाइन को हाइलाइट किया। न्यूड पंप हील्स में उनका स्टाइलिश अंदाज और भी निखर गया।
फैंस ने जताया प्यार
जेमिमा के स्टाइलिश अवतार को देखकर फैंस उनके दीवाने हो गए। किसी ने उन्हें ‘इंडिया की शेरनी’ कहा, तो किसी ने ‘ब्यूटीफुल’ लिखा। कई लोगों ने उनके लुक के साथ-साथ बाइसेप्स की भी तारीफ की।
जेमिमा रोड्रिग्स ने साबित कर दिया कि महिला क्रिकेटर केवल मैदान तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि फैशन और स्टाइल में भी सबको पीछे छोड़ सकती हैं।