
बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन में एक अनोखा और हल्का-फुल्का माहौल देखने को मिला। लौरिया से बीजेपी विधायक विनय बिहारी ने सदस्यों के सामने शपथ ग्रहण के दौरान भोजपुरी गीत गाना शुरू कर दिया।
दरअसल, पहले दिन आठ विधायक शपथ नहीं ले पाए थे। दूसरे दिन प्रोटम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव ने बारी-बारी से विधायकों को बुलाया। जब विनय बिहारी का नाम आया, तो उन्होंने कहा कि वे भोजपुरी में शपथ लेना चाहते हैं। स्पीकर ने अनुमति दी।
शपथ ग्रहण के दौरान विनय बिहारी ने बोलते हुए कहा:
“धीरन के धीर हिय, वीरन के बाणी, मुकुट हिअ भोज के, कुंवर के कहानी…”
इस पर प्रोटम स्पीकर ने उन्हें स्मरण कराया कि वे असली शपथ पत्र पढ़ें।
सदन में टोका-टोकी के बीच विनय बिहारी ने कहा, “हम गायक हैं और उसी से विधायक बने हैं। भोजपुरी को भाषा का दर्जा मिलना चाहिए। 32 जिलों में यह बोली जाती है।” इसके बाद उन्होंने हिंदी में विधिवत शपथ ली।
विधायक के इस कदम ने सदन में हल्का-फुल्का माहौल पैदा किया और भोजपुरी भाषा को संवैधानिक और सामाजिक मान्यता देने की ओर ध्यान आकर्षित किया।