
तिरुवनंतपुरम, 2 दिसंबर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 467 करोड़ रुपये के कथित फेमा उल्लंघन मामले में केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, उनके चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी एवं केआईआईएफबी के सीईओ केएम अब्राहम, तथा पूर्व वित्त मंत्री टीएम थॉमस इसाक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह नोटिस 12 नवंबर को जारी किया गया था।
मसाला बॉन्ड से जुटाए गए 2,673 करोड़, 467 करोड़ पर सवाल
यह मामला केरल इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट फंड बोर्ड (KIIFB) द्वारा लंदन और सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंजों पर मसाला बॉन्ड जारी कर जुटाए गए 2,673 करोड़ रुपये से जुड़ा है।
ED का आरोप है कि इस राशि में से 467 करोड़ रुपये भूमि खरीद में लगाए गए, जबकि फेमा नियम ऐसे फंड को जमीन में निवेश करने से रोकते हैं।
KIIFB के अध्यक्ष स्वयं मुख्यमंत्री पिनराई विजयन हैं।
एजेंसी के अनुसार नोटिस प्राप्तकर्ताओं को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन उन्हें फेमा नियमों के कथित उल्लंघन पर जवाब देना होगा।
UAE गोल्ड स्मगलिंग केस से भी जुड़ता धागा
ED ने यह भी बताया है कि यह मामला वर्ष 2022 के चर्चित UAE गोल्ड स्मगलिंग केस से भी जुड़ता है।
उसी जांच के दौरान एजेंसी ने CM ऑफिस के पूर्व प्रिंसिपल सेक्रेटरी एम. शिवशंकर के खिलाफ कार्रवाई की थी।
शिवशंकर पर 4 करोड़ रुपये की कथित रिश्वत लेने के आरोप लगे थे और उन्हें गिरफ्तार किया गया था।
जांच के दौरान ED ने एक एसबीआई लॉकर से 60 लाख रुपये नकद भी बरामद किए थे, जो मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश और शिवशंकर के चार्टर्ड अकाउंटेंट वेणुगोपाल द्वारा संचालित खाते में जमा कथित रिश्वत का हिस्सा बताया गया।