Monday, November 24

खेसारी बनाम निरहुआ विवाद: ‘कचरा इतना नहीं करो…’ बयान से गरमाई सियासत और भोजपुरी इंडस्ट्री

बिहार विधानसभा चुनाव में हार के बाद भी भोजपुरी स्टार और आरजेडी नेता खेसारी लाल यादव का तेवर कम होता नहीं दिख रहा है। बीजेपी नेता और अभिनेता दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ के तीखे बयान के बाद खेसारी ने सोशल मीडिया पर तंज कसकर राजनीतिक और मनोरंजन जगत में हलचल बढ़ा दी है।

निरहुआ के बयान पर खेसारी का पलटवार

खेसारी ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर बिना नाम लिए लिखा—
“हम आह भी करते हैं तो हो जाते हैं बदनाम, वो कत्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होता…। पार्टी में पद के लिए इतना बेचैनी ठीक नईखे। कचरा इतना नहीं करो कि वापिस में साफ करने में घिन बरे।”

उनका यह शेर सीधे निरहुआ और रवि किशन पर निशाने के रूप में देखा जा रहा है। खेसारी ने छपरा सीट से आरजेडी टिकट पर चुनाव लड़ा था, जहां उन्हें 79,245 वोट मिले, जबकि बीजेपी की छोटी कुमारी ने 7,600 वोटों से जीत दर्ज की।

‘जूता मारने’ वाले बयान से भड़की बहस

खेसारी की टिप्पणी, निरहुआ के उस विवादित बयान के जवाब में सामने आई है, जिसमें उन्होंने कहा था—
खेसारी सभा में गाली देकर बाद में फोन पर माफी मांगते हैं। निरहुआ ने यह भी कहा कि,
“अगर कोई बाजार में गाली देगा, तो बाजार में ही उसे जूता मारना चाहिए। खुले मंच पर जो बकैती हुई थी, उसका जवाब जरूरी था।”

निरहुआ बोले—‘अब बचना मुश्किल’

निरहुआ ने खेसारी पर इंडस्ट्री और वरिष्ठ कलाकारों का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा—
“हमने कभी कुछ नहीं कहा, मगर अब इतने बड़े आरोप लगाओगे तो बचोगे नहीं। हमारे पास प्रमाण है। दुनिया आज़मगढ़ में आकर देख ले कि डेढ़ साल में हमने क्या काम किया है।”

विवाद ने बढ़ाई राजनीतिक गर्मी

दो बड़े भोजपुरी सितारों के बीच सार्वजनिक टकराव ने

  • चुनावी चर्चा
  • इंडस्ट्री की अंदरूनी खींचतान
  • और सोशल मीडिया बहस
    को एक बार फिर चरम पर पहुंचा दिया है।
    फिलहाल दोनों तरफ से बयानबाज़ी जारी है और मामला शांत होने के आसार कम दिखाई दे रहे हैं।

Leave a Reply