
बच्चा न होने की समस्या अक्सर कपल्स के रिश्तों में तनाव पैदा कर देती है। हाल ही में ऐसा ही एक मामला डॉक्टर शोभा गर्ग के पास सामने आया, जिसमें पति-पत्नी बच्चा न होने की परेशानी लेकर पहुंचे। जांच में पत्नी का एक ऐसा राज सामने आया कि पति तलाक की जिद पर अड़ गया।
जांच में क्या हुआ सामने
गाइनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर शोभा गर्ग के अनुसार, महिला देखने में पूरी तरह से सामान्य और महिला जैसी लग रही थी। हालांकि, कैरियोटाइप टेस्ट में पता चला कि उसका जीनोम XY है, यानी वह अंदरूनी तौर पर पुरुष है।
डॉक्टर ने बताया कि महिला के शरीर में ओवरीज़ के स्थान पर टेस्टिस मौजूद हैं, जिससे प्रेग्नेंसी होना संभव नहीं। शरीर की बाहरी बनावट महिला जैसी दिखने के बावजूद महिला गर्भधारण नहीं कर सकती।
पति-पत्नी की स्थिति
पति ने इस चौंकाने वाले खुलासे के बाद तलाक की मांग की, जबकि पत्नी इसका विरोध कर रही थी। शादी अनजाने में हुई थी और पति को इस तथ्य का पता नहीं था।
डॉक्टर ने कपल को सलाह दी कि वे एक साथ रह सकते हैं और सामान्य रूप से जीवन व्यतीत कर सकते हैं। लेकिन यदि बच्चा प्लान करना है, तो सेरोगेसी (Surrogacy) ही एकमात्र विकल्प है, क्योंकि महिला के शरीर में गर्भाशय (Uterus) नहीं है।
महत्वपूर्ण नोट:
इस लेख की जानकारी इंस्टाग्राम रील पर आधारित है। NBT इसकी सत्यता की जिम्मेदारी नहीं लेता। किसी भी तरह की चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले सिर्फ विशेषज्ञ से संपर्क करें।