
मुंबई:
बॉलीवुड के वेटरन एक्टर और ‘ही-मान’ धर्मेंद्र का सोमवार, 24 नवंबर को 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे धर्मेंद्र ने जुहू स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार विले पार्ले पवनहंस श्मशान घाट पर संपन्न हुआ।
इस मौके पर उनके परिवार के सभी सदस्य—सनी देओल, बॉबी देओल, ईशा देओल, अहाना देओल और हेमा मालिनी—के साथ-साथ बॉलीवुड के दिग्गज अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर, आमिर खान, सलमान खान और सलीम खान भी उपस्थित रहे। धर्मेंद्र को उनके बड़े बेटे सनी देओल ने मुखाग्नि दी।
अंतिम समय और अस्पताल में स्थिति
धर्मेंद्र को अक्टूबर के अंत और नवंबर की शुरुआत में सांस लेने में तकलीफ के चलते ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। 12 नवंबर को परिवार की सलाह पर उन्हें डिस्चार्ज कर घर पर ही इलाज चल रहा था। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री और देशभर में शोक की लहर दौड़ गई।
फिल्मी करियर और उपलब्धियां
धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को लुधियाना जिले के नसराली गांव में हुआ था। उन्होंने 1960 में ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने ‘फूल और पत्थर’, ‘आया सावन झूम के’, ‘सीता और गीता’, ‘शोले’, ‘यादों की बारात’, ‘धरम वीर’, ‘हुकूमत’ जैसी 300 से अधिक फिल्मों में अभिनय कर एक युग स्थापित किया।
धर्मेंद्र को भारतीय सिनेमा का ‘ही-मैन’ कहा जाता था। उनके अभिनय और ऑन-स्क्रीन करिश्मे ने कई पीढ़ियों को प्रेरित किया। 1987 में उन्होंने एक ही साल में सात लगातार हिट फिल्में दीं, जो उनके करियर की मिसाल है।
व्यक्तिगत जीवन
धर्मेंद्र ने 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से शादी की, जिनसे उन्हें दो बेटे और दो बेटियां हुईं। फिल्मों में आने के बाद उनकी जिंदगी में हेमा मालिनी आईं और उन्होंने उनसे विवाह किया। उनके दो बच्चे—ईशा और अहाना—उनकी संतान हैं।
शोक की लहर और श्रद्धांजलि
धर्मेंद्र का निधन हिंदी सिनेमा के एक युग के अंत का प्रतीक है। उनके परिवार, दोस्तों और फिल्म इंडस्ट्री के सभी लोग शोक में डूबे हैं। उनकी यादें, फिल्मों की झलकियां और किरदार हमेशा लोगों के दिलों में जीवित रहेंगे।