
मुंबई:
बॉलीवुड के ही-मैन और हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो गया। इस दुखद खबर ने फिल्म इंडस्ट्री और उनके चाहने वालों के दिलों में शोक की लहर दौड़ा दी। धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार विले पार्ले पवनहंस श्मशान घाट पर संपन्न हुआ। इस मौके पर उनके परिवार और फिल्म इंडस्ट्री के तमाम दिग्गज सितारे मौजूद थे।
सलीम खान के बर्थडे से अद्भुत कनेक्शन
दिलचस्प और अजीब संयोग यह है कि धर्मेंद्र का निधन ‘शोले’ के लेखक और सलमान खान के पिता सलीम खान के 90वें जन्मदिन के दिन हुआ। सलीम और धर्मेंद्र का संबंध 1958-1959 से चला आ रहा था। सलीम खान ने एक वीडियो में साझा किया कि धर्मेंद्र उनके लिए सिर्फ एक सहकर्मी नहीं, बल्कि परिवार के सदस्य और बड़े भाई जैसी अहमियत रखते थे।
उन्होंने कहा,
“धरम जी से मेरा बहुत पुराना एसोसिएशन है। जब भी किसी फिल्म के लिए सोचते, सबसे पहले धर्मेंद्र का ही ख्याल आता था। वह एक अद्भुत व्यक्ति हैं।”
परिवार और सितारों की मौजूदगी
धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार में उनकी पत्नी हेमा मालिनी और बेटी ईशा देओल शामिल थीं। अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान और कई अन्य बॉलीवुड दिग्गज भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे। धर्मेंद्र का निधन उनके 90वें जन्मदिन से ठीक दो हफ्ते पहले हुआ, जो उनके चाहने वालों के लिए अपूरणीय खालीपन छोड़ गया।
करियर और यादें
धर्मेंद्र का फिल्मी करियर लगभग छह दशकों पर फैला रहा। उन्होंने ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’, ‘फूल और पत्थर’, ‘शोले’, ‘सीता और गीता’, ‘आया सावन झूम के’, ‘धरम वीर’ जैसी 300 से अधिक फिल्मों में अपनी छाप छोड़ी। उन्हें बॉलीवुड का ‘ही-मैन’ कहा जाता था। उनका योगदान और ऑन-स्क्रीन करिश्मा आज भी हिंदी सिनेमा में अमिट हैं।
धर्मेंद्र का जाना न केवल फिल्म इंडस्ट्री के लिए बल्कि उनके चाहने वालों के लिए भी एक युग के अंत जैसा है। उनके बिना बॉलीवुड का ही-मान अधूरा सा लग रहा है।