Monday, November 24

Box Office पर अजय देवगन की ‘दे दे प्यार दे 2’ ने मचाया धमाल, सब फिल्मों को पीछे छोड़ कर बनी रॉकेट

मुंबई: अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। रिलीज के 10वें दिन इस फिल्म ने हालिया रिलीज हुई ‘120 बहादुर’ और ‘मस्ती 4’ जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे रविवार को 4.50 करोड़ रुपये की कमाई की और कुल देसी कलेक्शन 61.85 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। वहीं वर्ल्डवाइड कमाई का आंकड़ा 87 करोड़ रुपये हो चुका है और उम्मीद जताई जा रही है कि अगले दिन 90 करोड़ का आकड़ा भी पार कर लिया जाएगा।

फिल्म की कहानी:
‘दे दे प्यार दे 2’ की कहानी 52 साल के तलाकशुदा एनआरआई निवेशक आशीष मेहरा (अजय देवगन) और 27 साल की आयशा (रकुल प्रीत सिंह) के इर्द-गिर्द बुनी गई है। आयशा को आशीष से प्यार हो जाता है, लेकिन उनके माता-पिता और परिवार को इसे स्वीकार कराना आसान नहीं है। फिल्म में आर माधवन, गौतमी कपूर, इशिता दत्ता, जावेद जाफरी और मीजान जाफरी भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। फिल्म का फर्स्ट हाफ कॉमेडी और इमोशन से भरपूर है, जबकि सेकेंड हाफ में कहानी के ट्विस्ट देखने को मिलते हैं।

‘हक’ का हाल:
इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म ‘हक’ शाह बानो केस से प्रेरित संवेदनशील कहानी पर आधारित है। फिल्म शाजिया बानो (यामी गौतम) की जिंदगी और उनके संघर्ष को दर्शाती है। करीब 40-42 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने अब तक देसी बॉक्स ऑफिस पर 19.26 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 28.31 करोड़ रुपये कमाए हैं।

अजय देवगन की ‘दे दे प्यार दे 2’ इस समय बॉक्स ऑफिस की रॉकेट बनकर सामने आई है और दर्शकों का मनोरंजन कर रही है, जबकि ‘हक’ दर्शकों के दिलों में संवेदनशील संदेश छोड़ रही है।

Leave a Reply