
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली शाह ने 2005 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘वक्त: द रेस अगेंस्ट टाइम’ में अक्षय कुमार की मां का किरदार निभाकर अपने करियर को बड़ा झटका देने का खुलासा किया है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन उनके पति के रोल में थे।
हाल ही में ‘टाइम्स नाउ’ को इंटरव्यू देते हुए शेफाली ने बताया कि उस समय उनके पति, फिल्म के निर्देशक और निर्माता विपुल अमृतलाल शाह ने उन्हें यह फिल्म करने से मना किया था। उन्होंने कहा, “मेरे पति ने मुझसे कहा, यह मत करो। अमिताभ जी ने भी कहा, ‘तुम इसके लिए शेफाली को क्यों नहीं लेते?’ और कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि वह इसके लिए उपयुक्त होंगी।’ लेकिन मैंने कहा, ‘मैं यह करना चाहती हूं।’ खैर, मैंने अपनी ही करियर की कब्र खुद खोद ली।”
शेफाली ने आगे बताया कि ‘वक्त’ के बाद उन्हें लंबे समय तक काम नहीं मिला। उन्होंने कहा, “मेरा करियर असल में काम करने से ज्यादा इंतजार करने में बीता। लेकिन अब मेरे रेज़्यूमे में बहुत मजबूत फिल्में हैं, जैसे गांधी, माई फादर, द लास्ट लीयर, वन्स अगेन, थ्री ऑफ अस। हर नई फिल्म बेहतर होती जा रही है।”
‘वक्त’ की स्टार कास्ट:
फिल्म में अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा, शेफाली शाह, राजपाल यादव और बोमन ईरानी थे। इसे विपुल अमृतलाल शाह ने डायरेक्ट किया था और यह आतिश कपाड़िया के गुजराती नाटक पर आधारित थी।
शेफाली शाह की नई उपलब्धि:
आज शेफाली शाह ‘दिल्ली क्राइम सीजन 3’ में वर्तिका चतुर्वेदी का किरदार निभा रही हैं। इस नए सीजन में रसिका दुग्ग्गल, आदिल हुसैन, राजेश तैलंग और हुमा कुरैशी भी अहम भूमिकाओं में हैं। यह सीरीज अब नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है और शेफाली की दमदार एक्टिंग दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रही है।