Monday, November 24

सैफई परिवार में फिर बजेगी शहनाई, लद्दाख की सेरिंग संग आर्यन यादव का विवाह

इटावा, 24 नवंबर
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के चचेरे भाई आर्यन यादव 25 नवंबर को लद्दाख की अधिवक्ता सेरिंग के साथ विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं। सेरिंग सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाई कोर्ट में प्रैक्टिस करती हैं। 23 नवंबर को सैफई में आयोजित तिलक समारोह में यादव परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे।

समारोह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अखिलेश यादव हाथ में थाली लेकर सादगी से खाने की लाइन में खड़े दिखाई दे रहे हैं। दुल्हन पक्ष के बच्चों के बीच खड़े अखिलेश की इस झलक की व्यापक सराहना की जा रही है। कई यूजर्स ने उनकी सादगी और मिलिट्री स्कूल के अनुशासन की चर्चा की।

समारोह में पहुंचे मेहमानों का अखिलेश यादव ने गर्मजोशी से स्वागत किया, वहीं डिंपल यादव भी दुल्हन पक्ष की महिलाओं से मिलते हुए नजर आईं।

कौन हैं आर्यन यादव?

आर्यन, मुलायम सिंह यादव के भाई राजपाल यादव के बेटे हैं। पारिवारिक शोक के कारण मार्च 2025 में तय विवाह टल गया था। आर्यन के बड़े भाई अभिषेक यादव और मां प्रेमलता यादव इटावा जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं।

शिक्षा और पृष्ठभूमि

आर्यन ने प्रारंभिक शिक्षा इटावा और डीपीएस नोएडा से प्राप्त की। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से बीकॉम (ऑनर्स) करने के बाद कार्डिफ यूनिवर्सिटी (इंग्लैंड) से बीएससी (बिजनेस) और यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) से मास्टर ऑफ कॉमर्स की डिग्री हासिल की।

सेरिंग का परिवार

दुल्हन सेरिंग के पिता रिंगजन अंगचुक लद्दाख के प्रख्यात ठेकेदार हैं। सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाली सेरिंग शिक्षा और करियर के क्षेत्र में भी मजबूत पहचान रखती हैं।

सैफई में आयोजित यह पारिवारिक उत्सव एक बार फिर यादव परिवार के मिलन और सादगीपूर्ण परंपराओं का प्रतीक बना।

Leave a Reply