Friday, November 21

शहरी मिडिल क्लास स्टेटस सिंबल के चक्कर में लुट रहा है? ₹32,000 का बैग, एक महीने के मकान के बराबर खर्च

नई दिल्ली। भारत का शहरी मिडिल क्लास अब ₹32,000 वाले एयरक्राफ्ट कैरी बैग खरीदने के लिए तैयार है। इतना खर्च आमतौर पर शहरों में एक महीने के किराए के बराबर होता है। इस चलन को लेकर Wealixir Consulting Group के सीईओ वैलेंस फर्नांडीस ने चिंता जताई है और इसे ‘इनसिक्योरिटी प्राइसिंग’ कहा है।

क्या कहा CEO ने:
फर्नांडीस के अनुसार यह बैग कोई प्रीमियम या लग्जरी ब्रांड का नहीं है, फिर भी यह शहरी मिडिल क्लास के लिए नया स्टेटस सिंबल बन गया है। उनका कहना है कि यह खर्च क्वालिटी के लिए नहीं, बल्कि इंसेक्योरिटी और सामाजिक प्रतिष्ठा के लिए किया जा रहा है।

फर्नांडीस ने लिंक्डइन पर लिखा, “₹32K = भारत के ज्यादातर बड़े शहरों में एक महीने का मकान का किराया। यह बैग ₹4,000 वाला भी कर सकता है। इतने पैसे में आप अपनी सालाना मेंबरशिप फीस भी चुका सकते हैं।”

उन्होंने इसे एक ऐसी मनोवैज्ञानिक प्रवृत्ति बताया जिसमें लोग अपने स्टेटस की पुष्टि के लिए जरूरत से ज्यादा खर्च कर रहे हैं। फर्नांडीस ने कहा, “हम अपनी इनकम की चिंता के लिए थेरेपी खरीद रहे हैं।”

विश्लेषकों की राय:
मुंबई की कंज़्यूमर बिहेवियर एनालिस्ट मीरा शाह कहती हैं कि यह सिर्फ उपयोगिता के बारे में नहीं है, बल्कि भावनात्मक पुष्टि है। ₹32K का बैग इस बात का प्रतीक बन गया है, “मैंने कर दिखाया”, भले ही आपकी बचत कुछ और कहती हो।

यूजर्स की प्रतिक्रिया:
इस पोस्ट पर हजारों लोगों ने प्रतिक्रिया दी। कुछ ने फर्नांडीस की बात को सही ठहराया, तो कुछ ने इसे महत्वाकांक्षा को शर्मिंदा करने वाला करार दिया।

Leave a Reply