
मुंबई/अचलेंद्र कटियार। मुंबई मेट्रो के नेटवर्क का विस्तार जल्द ही मीरा रोड और मीरा-भायंदर तक होगा। निर्माणधीन लाइन-9 (रेड लाइन) का काम पूरा होने के बाद ट्रायल रन शुरू किया गया है। महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक ने गुरुवार को मीरा रोड में निरीक्षण के दौरान मुंबईकरों और मीरा-भायंदर के लोगों को बड़ी खुशखबरी दी।
कब शुरू होगी मेट्रो सेवा
सरनाइक ने कहा कि दिसंबर के अंत तक दहिसर पूर्व से मीरा रोड तक मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी। इस रूट पर अब तक ट्रायल रन सफलतापूर्वक चलाया जा चुका है। मेट्रो शुरू होने के बाद मीरा-भायंदर के लोग सीधे अंधेरी तक सफर कर पाएंगे और अन्य मेट्रो लाइन से एयरपोर्ट और साउथ मुंबई तक आसानी से पहुंच सकेंगे।
14 साल का इंतजार हुआ पूरा
मीरा रोड क्षेत्र के लोग पिछले 14 सालों से मेट्रो का इंतजार कर रहे थे। सरनाइक ने बताया कि 2009 में उन्होंने मेट्रो का सपना दिखाया था, उस समय कई नेताओं ने उनका मजाक उड़ाया। लेकिन लगातार फॉलो-अप के बाद यह सपना अब वास्तविकता बनने जा रहा है।
भविष्य की योजना
मंत्री सरनाइक ने कहा कि दिसंबर 2026 तक यह लाइन नेताजी सुभाष चंद्र बोस ग्राउंड तक बढ़ाई जाएगी। वसई-विरार मेट्रो लाइन पर भी जल्द काम शुरू होगा, जिससे आने वाले वर्षों में वसई-विरार से अंधेरी और एयरपोर्ट इंटरचेंज स्टेशन के जरिए कोलाबा तक सीधे कनेक्टिविटी मिलेगी।
लाइन-9 की खासियत
- कुल स्टेशन: 10
- मुख्य स्टेशन: दहिसर पूर्व, पांडुरंग वाडी, मीरागांव (अमर पैलेस), काशीगांव, साईं बाबा नगर, मेदतिया नगर, शहीद भगत सिंह गार्डन (मैक्सस मॉल), सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम, एमबीएमसी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, इंद्रलोक।
- उद्देश्य: उत्तरी मुंबई में बेहतर कनेक्टिविटी, वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रैफिक कम करना।
- इंटरकनेक्टिविटी: लाइन 2A और लाइन 7 से जुड़कर अंधेरी, बांद्रा और दक्षिण मुंबई तक आसान पहुंच।
विशेष: मेट्रो सेवा शुरू होने के बाद मीरा-भायंदर और दहिसर क्षेत्रों में यात्रियों को तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक परिवहन मिलेगा, जिससे सड़क पर दबाव भी कम होगा।