Thursday, November 20

स्क्रीनिंग में छाया सचिन-अंजलि का देसी जलवा, काले लिबास में डॉक्टर पत्नी ने लूटे दिल

मुंबई। क्रिकेट के महानायक और ‘गॉड ऑफ क्रिकेट’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर हाल ही में फरहान अख्तर की फिल्म ‘120 बहादुर’ की स्क्रीनिंग में पत्नी डॉ. अंजलि तेंदुलकर के साथ पहुंचे। जैसे ही यह स्टार कपल रेड कार्पेट पर आया, सभी की निगाहें इन पर थम गईं।

जहाँ ज्यादातर बॉलीवुड सितारे वेस्टर्न आउटफिट में नजर आए, वहीं इस कपल ने अपने देसी अंदाज़ से महफ़िल लूट ली।

गोल्डन चूड़ीदार–कुर्ता लुक में नजर आए सचिन

सचिन तेंदुलकर ने कार्यक्रम में ऑरेंज शेड का विशेष कढ़ाईदार कुर्ता पहना, जिसके साथ गोल्डन चूड़ीदार का संयोजन बेहद आकर्षक लगा। कुर्ते की नेकलाइन और स्लीव्स पर सुनहरी कढ़ाई ने इसे और शाही लुक दिया।

कोल्हापुरी चप्पल और सिंपल स्टाइलिंग के साथ उन्होंने बिना किसी भारी-भरकम एक्सेसरी के अपना पारंपरिक अंदाज पेश किया, जो देखने वालों को खूब पसंद आया।

काले रेशमी कुर्ते में अंजलि की सादगी ने बनाया सबको दीवाना

डॉ. अंजलि तेंदुलकर काले रंग के V-नेक सिल्क कुर्ता सेट में नजर आईं। नेकलाइन पर लगी सुनहरी बूटियाँ और 3/4 स्लीव्स पर जिगजैग गोल्डन पैटर्न उनके लुक को बेहद ग्रेसफुल बना रहा था।

उन्होंने इस आउटफिट को सिल्वर सैंडल, छोटें ड्रॉप इयररिंग्स और एक सिंपल ब्रेसलेट के साथ कैरी किया।
हेयरस्टाइल और मेकअप में भी अंजलि ने अपनी सिग्नेचर सादगी को बरकरार रखा—ब्राउनिश लिपस्टिक, काजल, हल्का आईलाइनर और ओपन हेयर।

सोशल मीडिया पर मिल रही तारीफें

जैसे ही इस कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं, फैंस ने कमेंट्स की झड़ी लगा दी।
कई यूज़र्स ने उन्हें “इंडिया का बेस्ट कपल” कहा, जबकि कुछ ने लिखा—“कितना खूबसूरत कपल है।”

देसी स्टाइल में दोनों का यह सहज और सुरुचिपूर्ण लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Leave a Reply