Wednesday, November 19

Arattai में आया धमाकेदार एन्क्रिप्शन फीचर, सिर्फ 3 स्टेप्स में करें एक्टिवेट

देश की लोकप्रिय स्वदेशी मैसेजिंग ऐप Arattai में अब एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन (E2EE) फीचर उपलब्ध हो गया है। इस नए अपडेट के बाद आपकी चैट्स, कॉल्स और फाइल शेयरिंग पूरी तरह से निजी और सुरक्षित हो जाएगी। ऐप स्टोर या प्ले स्टोर से ऐप अपडेट करके आप इस फीचर का लाभ उठा सकते हैं।

एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन क्या है?

एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन मैसेजिंग को सुरक्षित बनाने का सबसे भरोसेमंद तरीका है। इसकी मदद से आपके संदेश केवल भेजने और पाने वाले के बीच ही पढ़े जा सकते हैं। यानी, Arattai ऐप की टीम भी आपके मैसेज को पढ़ नहीं सकती। यही वजह है कि यह फीचर WhatsApp और Signal जैसी लोकप्रिय ऐप्स में भी लंबे समय से मौजूद है।

Arattai पर E2EE कैसे एक्टिवेट करें?

Arattai में यह फीचर डिफॉल्ट रूप से ऑन नहीं होता। इसे एक्टिवेट करना बेहद आसान है। बस तीन स्टेप्स फॉलो करें:

  1. उस व्यक्ति की चैट खोलें जिसके साथ आप एन्क्रिप्टेड चैट करना चाहते हैं।
  2. व्यक्ति के नाम पर टैप करें और खुलने वाले पेज पर ‘तीन डॉट्स’ पर टैप करें।
  3. Start E2EE Chat विकल्प चुनें।

इतना करते ही आपकी चैट एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड हो जाएगी और आप प्राइवेसी की चिंता छोड़ सकते हैं।

क्या रहेगा प्राइवेट?

इस फीचर के साथ आपके मैसेज, वॉइस नोट्स, फोटो-वीडियो, डॉक्यूमेंट्स, लोकेशन और ऑडियो-वीडियो कॉल्स पूरी तरह निजी और सुरक्षित रहेंगे। ध्यान दें, कॉल्स के लिए अलग से फीचर ऑन करने की जरूरत नहीं है; जैसे ही कॉल शुरू होगी, वह अपने आप एन्क्रिप्टेड होगी।

Arattai के इस नए फीचर ने ऐप को WhatsApp जैसी प्रमुख मैसेजिंग ऐप्स के बराबर प्राइवेसी मानकों पर ला दिया है। अब यूजर्स बिना किसी चिंता के अपनी बातचीत सुरक्षित रूप से कर सकते हैं।

Leave a Reply