Saturday, January 31

NEET, CUET और JEE Main 2026: NTA ने दी ताजा अपडेट

 

This slideshow requires JavaScript.

देश के प्रमुख एंट्रेंस एग्जाम NEET, CUET और JEE Main 2026 को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ताजा अपडेट जारी किया है। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE Main का पहला सेशन सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। इस बार रिकॉर्ड संख्या में 13 लाख से अधिक कैंडिडेट्स ने परीक्षा में भाग लिया। वहीं, CUET UG 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन की अवधि को बढ़ाकर 4 फरवरी कर दिया गया है। NEET UG 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी।

 

JEE Main का पहला सेशन सफलतापूर्वक पूरा

 

इंजीनियरिंग कोर्सेस में प्रवेश के लिए आयोजित JEE Main 2026 का पहला सेशन 21 से 28 जनवरी तक बीई-बीटेक और 29 जनवरी को बी.आर्क एवं बी. प्लानिंग के लिए संपन्न हुआ। कुल 13,50,969 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया, जिसमें से 13,00,368 उम्मीदवारों (96.26%) ने परीक्षा दी। बी.आर्क और बी. प्लानिंग के लिए 68,833 उम्मीदवारों ने आवेदन किया, जिनमें से 48,027 (करीब 70%) ने परीक्षा दी।

 

इस बार परीक्षा में बायोमीट्रिक सिस्टम को लागू किया गया, जिससे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकी जा सके। पहला राउंड का परिणाम 12 फरवरी तक घोषित किया जाएगा।

 

परीक्षा केंद्रों पर सुगमता

 

NTA ने इस बार सभी परीक्षा केंद्रों की मैपिंग सुनिश्चित की, जिससे कैंडिडेट्स को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हुई। परीक्षा का दूसरा राउंड 2 से 9 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। आमतौर पर पहले राउंड में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र दूसरे राउंड में शामिल नहीं होते, जबकि जिनका स्कोर कम रहता है, उनके पास सुधार का मौका होता है।

 

CUET UG 2026: रजिस्ट्रेशन की अवधि बढ़ी

 

CUET UG 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 जनवरी से शुरू हुई थी। छात्रों द्वारा पेमेंट संबंधी शिकायतों को देखते हुए NTA ने रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 4 फरवरी और फीस जमा करने की अंतिम तिथि 7 फरवरी कर दी है। अभी तक CUET UG के लिए 10 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। परीक्षा 11 से 31 मई के बीच आयोजित होगी।

 

NEET UG 2026: आवेदन जल्द शुरू

 

देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षा शेड्यूल और सुरक्षा इंतजामों को मंजूरी दे दी है। पिछले वर्षों में इस परीक्षा में 23 से 24 लाख कैंडिडेट्स आवेदन करते रहे हैं। NEET UG परीक्षा MBBS, BDS, आयुर्वेद, यूनानी और सिद्ध मेडिकल कोर्सेस में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।

 

आगे की तैयारी

 

पिछले वर्षों में बड़े एंट्रेंस एग्जाम के दौरान कैंडिडेट्स को आवेदन और परीक्षा में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था। लेकिन 2026 में JEE Main का पहला राउंड बिना किसी बड़ी बाधा के पूरा हुआ। अब NTA की नजर CUET और NEET UG पर भी रहेगी। उम्मीद है कि इस वर्ष छात्रों को परीक्षा संबंधी परेशानियों का सामना न करना पड़े।

 

 

Leave a Reply