
देश में डाक विभाग में सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक युवाओं के लिए बंपर मौका आ गया है। India Post GDS भर्ती 2026 का विस्तृत नोटिफिकेशन आज 31 जनवरी को जारी कर दिया गया है। इस भर्ती में ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM) और असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) के पदों पर 20,000 से अधिक वैकेंसी हैं। 10वीं पास युवा इस भर्ती में आवेदन करने के योग्य हैं।
आवेदन की प्रक्रिया
कैंडिडेट्स इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। प्रक्रिया दो स्टेज में पूरी होती है:
- स्टेज 1 – रजिस्ट्रेशन:
बेसिक डिटेल्स जैसे मोबाइल नंबर, ईमेल, जन्मतिथि, लिंग, सर्किल और 10वीं पास करने का वर्ष भरें।
आधार नंबर, 10वीं में पढ़ी गई भाषा, लेटेस्ट कलर फोटो (50 KB तक), हस्ताक्षर (20 KB तक) अपलोड करें।
जानकारी चेक कर फाइनल सब्मिट करें।
- स्टेज 2 – एप्लाई ऑनलाइन:
पहले से भरी हुई डिटेल्स चेक करें।
पते, एजुकेशन, प्रेफरेंस और अन्य जानकारी भरें।
एप्लिकेशन फीस जमा कर फाइनल सब्मिशन करें।
आवेदन की अंतिम तिथि: 14 फरवरी 2026
ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि: 16 फरवरी 2026
जरूरी दस्तावेज
आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी
10वीं की मार्कशीट
आरक्षित वर्ग के लिए ओबीसी/एससी/एसटी सर्टिफिकेट
पीडब्ल्यूबीडी/ट्रांसजेंडर सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
जन्मतिथि प्रमाण पत्र
मूल निवास प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर
मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
योग्यता और आयु सीमा
न्यूनतम योग्यता: 10वीं पास
आयु सीमा: 18 से 40 वर्ष
आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट:
एससी/एसटी: 5 वर्ष
ओबीसी: 3 वर्ष
पीडब्ल्यूबीडी: 10 वर्ष
पीडब्ल्यूबीडी + ओबीसी: 13 वर्ष
पीडब्ल्यूबीडी + एससी/एसटी: 15 वर्ष
वेतनमान
ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM): ₹12,000 – ₹29,380 प्रति माह
असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM/डाक सेवक): ₹10,000 – ₹24,470 प्रति माह
इसके अलावा अन्य भत्ते भी मिलेंगे।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में लिखित परीक्षा नहीं होती। केवल 10वीं के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है। मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद कैंडिडेट्स को संबंधित ब्रांच में दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।