Saturday, January 31

मिर्जापुर में गोतस्करी का खुलासा, अपना दल कमेरावादी का जिलाध्यक्ष गिरफ्तार गो आश्रय स्थल से सालों से चल रहा था अवैध धंधा, तीन आरोपी हिरासत में

मिर्जापुर, ब्यूरो।
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में पुलिस ने गोवंश तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा करते हुए अपना दल (कमेरावादी) के जिलाध्यक्ष श्याम बहादुर पटेल समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार श्याम बहादुर पटेल अपने गांव का प्रधान भी है और वह गो आश्रय स्थल के केयरटेकर के साथ मिलकर लंबे समय से गोतस्करी के अवैध धंधे में संलिप्त था।

This slideshow requires JavaScript.

मामला लालगंज थाना क्षेत्र के सोनवर्षा स्थित गो आश्रय स्थल से जुड़ा है। पुलिस के मुताबिक, बीते मंगलवार को गोतस्करी के आरोप में अनिल प्रजापति को पकड़ा गया था। उसकी गाड़ी से पांच गोवंशों को मुक्त कराया गया। पूछताछ के दौरान सामने आई जानकारियों के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की।

तीन टीमों की कार्रवाई, पहले भी दर्ज है मुकदमा

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 26 जनवरी को गोवंशों की तस्करी की गुप्त सूचना मिलने के बाद तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया था। इसी अभियान के तहत पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया गया।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, श्याम बहादुर पटेल के खिलाफ वर्ष 2021 में सरकारी कार्य में बाधा डालने और मारपीट के आरोप में एफआईआर दर्ज हो चुकी है। वर्तमान मामले में उससे गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि गोतस्करी के पूरे नेटवर्क और इसके अन्य सहयोगियों का पता लगाया जा सके।

जांच जारी, अन्य गिरफ्तारियां संभव

पुलिस का कहना है कि मामले की विवेचना जारी है और साक्ष्यों के आधार पर आगे और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। गो आश्रय स्थलों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि कानून के दायरे में रहते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Reply