
लखनऊ, ब्यूरो।
होली पर्व पर घर आने वाले यात्रियों के लिए रेलवे टिकट को लेकर अभी से मारामारी शुरू हो गई है। मुंबई, दिल्ली, पंजाब और बेंगलुरु जैसे महानगरों से उत्तर प्रदेश लौटने के लिए तो टिकट मिल रहे हैं, लेकिन त्योहार के बाद वापसी की राह मुश्किल होती जा रही है। कई प्रमुख ट्रेनों में टिकट रिग्रेट की स्थिति बन गई है।
चार मार्च को होली होने के कारण दो और तीन मार्च को चलने वाली ट्रेनों में सबसे अधिक दबाव है। नियमित ट्रेनों में वेटिंग 150 से 200 तक पहुंच चुकी है, जिससे टिकट कन्फर्म होने की संभावना लगभग समाप्त हो गई है।
मुंबई से चलने वाली पुष्पक एक्सप्रेस और पनवेल एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनों में टिकट रिग्रेट हो चुके हैं। ऐसे में यात्रियों को अब स्पेशल ट्रेनों के भरोसे रहना पड़ रहा है। वहीं, दिल्ली से लखनऊ आने वाली ट्रेनों में अभी अपेक्षाकृत कम वेटिंग दर्ज की जा रही है।
रेलवे सूत्रों के अनुसार, त्योहार के मद्देनज़र अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की संभावना है, लेकिन फिलहाल यात्रियों की चिंता बढ़ती जा रही है। दूसरी ओर, हवाई यात्रियों के लिए भी राहत कम होती दिख रही है। विमानों के किराये में धीरे-धीरे बढ़ोतरी शुरू हो गई है, हालांकि अभी किराये में कोई बड़ा उछाल नहीं आया है।
पूर्वांचल और बिहार रूट पर राहत
लखनऊ से पूर्वांचल और बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए फिलहाल स्थिति सामान्य बनी हुई है। दो और तीन मार्च को चलने वाली कई प्रमुख ट्रेनों में अभी कन्फर्म टिकट उपलब्ध हैं।
इनमें 15910 अवध असम एक्सप्रेस, 15113 गोमतीनगर–छपरा एक्सप्रेस, 15010 इज्जतनगर–गोरखपुर एक्सप्रेस, 15008 लखनऊ–वाराणसी सिटी एक्सप्रेस और 12572 हमसफर एक्सप्रेस शामिल हैं।