
उत्तर प्रदेश के जालौन जिले से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कदौरा थाना क्षेत्र में झगड़े की सूचना पर पहुंची डायल–112 पुलिस का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पुलिसकर्मी हाथ में पकड़ी टॉर्च को शराब की बोतल समझकर उसे मुंह से लगाने का प्रयास करता दिखाई दे रहा है।
बताया जा रहा है कि यह घटना कदौरा थाना क्षेत्र के बबीना बस स्टैंड के पास की है। यहां पैतृक मकान के बंटवारे को लेकर दो सगे भाइयों—रविकांत और शशिकांत—के बीच विवाद हो गया था। विवाद बढ़ने पर परिजनों ने डायल–112 पर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पीआरवी वाहन संख्या UP 32 BG 5701 मौके पर पहुंची।
युवक से हुई कहासुनी, महिला ने बनाया वीडियो
मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस और एक युवक के बीच कहासुनी हो गई। इसी दौरान युवक की पत्नी प्रियंका ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वायरल वीडियो में एक ओर पुलिसकर्मी युवक को पकड़ते और घसीटते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर एक पुलिसकर्मी टॉर्च को शराब की बोतल समझकर उसे मुंह से लगाने का प्रयास करता दिखाई दे रहा है। वीडियो में एक अन्य पुलिसकर्मी उसे संभालते हुए भी दिख रहा है। इस दृश्य के सामने आने के बाद पुलिसकर्मियों के नशे में होने के आरोप लगने लगे हैं।
सोशल मीडिया पर उठे सवाल
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने पुलिस विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाने शुरू कर दिए। लोगों का कहना है कि यदि झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस ही नशे की हालत में होगी, तो कानून-व्यवस्था कैसे कायम रखी जा सकती है।
पुलिस का पक्ष
कदौरा थाना प्रभारी प्रभात सिंह ने बताया कि पुलिस झगड़े की सूचना पर मौके पर पहुंची थी। उनके अनुसार, युवक शराब के नशे में था और पुलिस से उलझ गया था। वायरल वीडियो और लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है।
वहीं, मामले को लेकर उच्च अधिकारियों ने भी संज्ञान लिया है। संबंधित पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई किए जाने की बात कही गई है।