
भोपाल: मध्य प्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार को अन्नदाता सम्मान समारोह के दौरान 1.17 लाख किसानों के खातों में 200 करोड़ रुपए की राशि डिजिटल रूप से ट्रांसफर की। यह राशि सोयाबीन भावांतर योजना की चौथी किस्त के तहत दी गई है।
मल्हारगढ़, मंदसौर में आयोजित समारोह में सीएम मोहन यादव ने किसानों का सम्मान करते हुए कहा कि उनकी समृद्धि के लिए सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने बताया कि भावांतर योजना के तहत अब तक सोयाबीन किसानों को लगभग 1,500 करोड़ रुपए की मदद प्रदान की जा चुकी है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि यह भुगतान उन किसानों के खातों में भेजा गया है जिन्होंने 20 दिसंबर, 2025 से योजना की समाप्ति तक सोयाबीन बाजार में बिक्री की थी। अब तक मध्य प्रदेश के 7.10 लाख किसानों के खातों में योजना के तहत 1,492 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जा चुके हैं।
साथ ही, सीएम मोहन यादव ने मल्हारगढ़ में कुल 69.50 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया। इनमें मंदसौर–नीमच स्टेट हाईवे पर मल्हारगढ़ 4-लेन फ्लाई–ओवर, पिपलिया मंडी समपार रेलवे अंडर ब्रिज, और मल्हारगढ़ रेलवे स्टेशन रोड पर पुल निर्माण कार्य शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार किसानों और ग्रामीण विकास के लिए निरंतर काम कर रही है और उनकी भलाई व समृद्धि सर्वोच्च प्राथमिकता है।