Friday, January 30

गाजियाबाद में डॉग ट्रेनर पर युवती से दुष्कर्म व ब्लैकमेलिंग का आरोप, गिरफ्तार अश्लील वीडियो बनाकर महीनों शोषण करने का दावा, मुकदमा दर्ज

गाजियाबाद। कौशांबी थाना क्षेत्र में डॉग ट्रेनर द्वारा युवती के साथ दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया है। मामले की जांच जारी है।

This slideshow requires JavaScript.

पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि उनका परिवार कश्मीर से आकर गाजियाबाद में रह रहा है। पति की मृत्यु के बाद वह अपनी दो बेटियों और ससुर के साथ कौशांबी में रहती हैं। नवंबर 2025 में पालतू कुत्ते की ट्रेनिंग के लिए एक डॉग ट्रेनर को रखा गया था, जो सप्ताह में तीन दिन शाम के समय घर आता था।

अकेला पाकर किया दुष्कर्म, वीडियो बनाकर धमकाया

शिकायत के अनुसार, फरवरी 2025 में आरोपी ने घर में युवती को अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और इस दौरान अश्लील फोटो व वीडियो बना लिए। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वह युवती को डराता रहा और महीनों तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा। बदनामी के डर से पीड़िता लंबे समय तक चुप रही।

पीछा नहीं छोड़ा, मारपीट का भी आरोप

परिवार के अनुसार, दिसंबर 2025 में वे फ्लैट बदलकर दूसरे स्थान पर चले गए, लेकिन आरोपी ने पीछा नहीं छोड़ा। युवती पर होटल बुलाने का दबाव बनाया गया। इनकार करने पर मारपीट की गई, जिससे वह घायल हो गई। नंबर ब्लॉक करने के बाद भी आरोपी अलग-अलग नंबरों से कॉल कर धमकाता रहा। शिकायत में यह भी आरोप है कि पुलिस में जाने पर आरोपी ने आत्महत्या करने और पीड़िता व उसकी मां को फंसाने की धमकी दी।

कानपुर देहात का रहने वाला आरोपी

26 जनवरी को पीड़िता की मां ने कौशांबी थाने में तहरीर दी। पुलिस के अनुसार आरोपी मुकुल कुमार, मूल रूप से कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र का निवासी है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

Leave a Reply