
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद एक बार फिर मशहूर कोचिंग टीचर खान सर का पुराना इंटरव्यू सुर्खियों में है। इस इंटरव्यू में उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के योगदान, कार्यशैली और उनकी राजनीतिक भूमिका की खुलकर सराहना की थी। एनडीए को चुनाव में 202 सीटें मिलने के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है।
‘नीतीश कुमार बिहार के लिए वरदान’
खान सर ने एएनआई से बातचीत में कहा था कि “नीतीश कुमार बिहार के लिए हमेशा वरदान रहे हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि स्वास्थ्य ठीक न रहने की वजह से कई बार फैसले कोई और लेता दिखता है। मज़ेदार अंदाज में उन्होंने कहा, “आईफोन के डिब्बे में अगर नोकिया पकड़ाएंगे, तो कोई भी समझ जाएगा कि कुछ गड़बड़ है।”
विकास कार्यों की तारीफ
खान सर ने इंटरव्यू में नीतीश कुमार के विकास कार्यों का विशेष उल्लेख किया था। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के कार्यकाल में बिहार की सड़कें, बिजली व्यवस्था, पुल, स्कूल और बुनियादी ढांचा अभूतपूर्व रूप से विकसित हुए हैं।
उनका कहना था कि उम्र और स्वास्थ्य की स्थिति किसी भी नेता की रफ्तार को प्रभावित करती है—“शेर भी एक समय बूढ़ा हो जाता है।”
‘जब तक जिएंगे, तब तक सीएम रहेंगे’
जब खान सर से पूछा गया कि नीतीश कुमार की जगह कौन सीएम हो सकता है, तो उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा—“नीतीश कुमार ने बिहार के लिए बहुत काम किया है, वे जब तक जिएंगे तब तक सीएम रहेंगे।”
जदयू का दमदार प्रदर्शन
इस बार के विधानसभा चुनाव में जदयू ने शानदार वापसी की है। 2020 में 43 सीटों पर सिमटी पार्टी ने 2025 के चुनाव में 85 सीटें जीतकर सबको चौंका दिया। भाजपा और जदयू दोनों ने 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ा, और एनडीए कुल 202 सीटों के विशाल बहुमत के साथ सत्ता में लौटा।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि ये नतीजे नीतीश कुमार की ग्रामीण पकड़, जातीय समीकरणों की समझ और एनडीए की संयुक्त रणनीति का परिणाम हैं।