
मुंबई: फिल्मी पर्दे पर प्रेमी से लेकर खलनायक और गंभीर किरदार निभाने वाले अभिनेता इमरान हाशमी असल जिंदगी में एक ऐसे दर्दनाक दौर से गुजरे, जिसके लिए कोई भी पिता कभी तैयार नहीं हो सकता। साल 2014 की एक सामान्य-सी दोपहर ने उनकी पूरी दुनिया पलट दी, जब उन्हें पता चला कि उनके छोटे बेटे अयान को कैंसर है।
हाल ही में एक इंटरव्यू में इमरान हाशमी ने अपने जीवन के उस सबसे कठिन और भावुक दौर को याद किया। उन्होंने बताया कि कैसे महज 12 घंटों के भीतर एक खुशहाल दिन माता-पिता के सबसे बुरे सपने में बदल गया।
इमरान ने बताया कि 13 जनवरी का वह दिन बिल्कुल आम था। वह अपने परिवार के साथ ब्रंच पर गए थे और बेटे के साथ पिज्जा खा रहे थे। तभी अचानक बेटे के पेशाब में खून दिखाई दिया। उन्होंने कहा, “हमने उसी वक्त इसे गंभीरता से लिया और अगले तीन घंटों में डॉक्टर के क्लिनिक पहुंच गए। वहां हमें बताया गया कि हमारे बेटे को कैंसर है। अगले ही दिन ऑपरेशन और फिर कीमोथेरेपी की जरूरत थी। मेरी पूरी दुनिया 12 घंटों में उलट गई।”
अभिनेता ने कहा कि उस समय उनकी जिंदगी स्थिर और अच्छी लग रही थी। उन्हें महसूस हो रहा था कि उन्होंने जीवन पर नियंत्रण पा लिया है, लेकिन तभी यह बड़ा झटका लगा। “आपको लगता है कि सब कुछ ठीक चल रहा है, और अचानक जिंदगी आपको जोरदार थप्पड़ मारती है,” उन्होंने कहा।
इमरान के लिए इसके बाद के पांच साल अस्पतालों के चक्कर, इलाज, ऑपरेशन, कीमोथेरेपी और लगातार चिंता में बीते। उन्होंने बताया कि इस कठिन दौर ने उन्हें सिखाया कि जीवन में वास्तव में क्या मायने रखता है। यही अनुभव बाद में उन्हें एक किताब लिखने की प्रेरणा भी बना, ताकि वे उन माता-पिता की मदद कर सकें जो इसी तरह की पीड़ा से गुजर रहे हैं।
आज इमरान का बेटा अयान पूरी तरह स्वस्थ है और सामान्य जीवन जी रहा है, लेकिन अभिनेता के लिए वह पांच साल का समय उनके जीवन का सबसे मुश्किल दौर रहा, जिसे वे कभी नहीं भूल सकते।
कामकाज की बात करें तो इमरान हाशमी इन दिनों अपनी नई वेब सीरीज ‘तस्करी’ में दमदार अभिनय को लेकर सराहना बटोर रहे हैं।