Thursday, January 29

एमपी, यूपी और नेपाल से 300 बेटियां बागेश्वर धाम में लेंगी सात फेरे

छतरपुर: शिवरात्रि के पावन अवसर पर बागेश्वर धाम में इस साल ‘सप्तम कन्या विवाह महोत्सव’ आयोजित किया जा रहा है। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पहल से 300 गरीब, अनाथ और जरूरतमंद बेटियों का विवाह इस आयोजन में होगा। इसमें 60 ऐसी बेटियां शामिल हैं जिनके माता-पिता नहीं हैं, वहीं कई दिव्यांग माता-पिता की संतानें भी इस महोत्सव का हिस्सा बन रही हैं।

This slideshow requires JavaScript.

देश के 10 राज्यों से चयनित बेटियां
इस खास महोत्सव में मध्य प्रदेश से सबसे ज्यादा 229 बेटियां शामिल होंगी, जबकि उत्तर प्रदेश से 56 और नेपाल से एक बेटी विवाह में शामिल होगी। चयनित बेटियों का चयन देश के 60 जिलों से किया गया है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि इस आयोजन का सारा खर्च धाम की दान पेटी में आई राशि से उठाया जाएगा।

गरीब, अनाथ और दिव्यांग बेटियां शामिल
चयनित बेटियों में 60 अनाथ, 138 बेटियों के पिता नहीं हैं, 28 बेटियों की माता नहीं हैं। इसके अलावा 8 दिव्यांग बेटियां और 23 दिव्यांग माता-पिता की संतानें भी इस विवाह में शामिल होंगी। 39 बेटियां अत्यंत गरीब परिवारों से हैं।

दान पेटी की राशि से उठेगा खर्च
सप्तम कन्या विवाह महोत्सव के तहत दान पेटी में आए योगदान से इन बेटियों की शादी का पूरा खर्च उठाया जाएगा। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि यदि देशभर के मठ-मंदिरों में इस तरह की पहल की जाए, तो गरीब बेटियों का घर आसानी से बस सकेगा और कोई भी बेटी बोझ महसूस नहीं करेगी।

बेटियों पर लगेगी मेहंदी
इस आयोजन में शामिल होने वाली कुछ बेटियों के नाम हैं रंजीता सेन, नीलू कुशवाहा, रानू रघुवंशी, सपना विश्वकर्मा, मांसी श्रीवास्तव, मासूम प्रजापति, ज्योति, शिवानी कुशवाहा, राधिका खेंगर, नीलम कोरोची, शशि, अंजो सेन, लक्ष्मी अनुरागी, पूजा बंसल, साधना आदिवासी, अनमोल रैकवार, धनवंती नगपुरे, आरती रैकवार, गायत्री अहिरवार, हिरिया बाई कोंदर, वर्षा अहिरवार, मीनू सेन, प्रिया देवी विश्वकर्मा, रक्षा देवी कचेरे, वंदना अहिरवार, पूजा यादव, पूजा विश्वकर्मा, माया अहिरवार, रानी नामदेव, लक्ष्मी सोनी, पदमनी रैकवार, देवकुमारी, कुमकुम पुष्पकार, कु. रानी कुशवाहा आदि।

 

Leave a Reply