Thursday, January 29

उज्जैन के प्राचीन माता भवानी मंदिर से चोरी, तीन चोर सीसीटीवी में कैद

उज्जैन: बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में मंदिर चोरी की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। घट्टिया तहसील के नजरपुर गांव में स्थित प्राचीन आशापुरी माता भवानी मंदिर से रात के समय चोरों ने बड़ी चोरी की। चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

This slideshow requires JavaScript.

तीन चोरों ने अंजाम दिया वारदात को
मिली जानकारी के अनुसार, तीन चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चोर मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कर माता जी की चांदी की जूलरी उतार रहा है, जबकि दो अन्य खिड़की के पास खड़े होकर निगरानी कर रहे हैं।

माताजी को प्रणाम करने के बाद की चोरी
सीसीटीवी फुटेज में चोर को माता जी को प्रणाम करते हुए देखा गया। इसके बाद उसने सोला पहनकर माता प्रतिमा की ऊँचाई का लाभ उठाते हुए प्लास्टिक की बाल्टी पर चढ़कर चांदी का छत्र और अन्य आभूषण चोरी किए। मंदिर के अंदर से लगभग 3 किलो से अधिक वजन की चांदी की जूलरी, जिसमें नथनी, हार और छत्र शामिल हैं, चोरी हुई है।

पुलिस ने शुरू की जांच
चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी करण खोवाल ने बताया कि मंदिर और आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा साइबर सेल और डॉग स्क्वाड की मदद से भी जांच जारी है।

पूर्व में हुई घटनाओं का सिलसिला
उल्लेखनीय है कि उज्जैन जिले की बड़नगर तहसील के ग्राम दंगवाड़ा स्थित बोरेश्वर महादेव मंदिर में भी हाल ही में चोरी हुई थी। वहां 72 घंटे बीतने के बावजूद पुलिस आरोपियों का पता लगाने में सफल नहीं हो पाई थी।

पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।

 

Leave a Reply