
गणतंत्र दिवस के अवसर पर बागपत जनपद की बिनोली कोतवाली में पुलिसकर्मियों ने देशभक्ति का अनोखा नजारा पेश किया। वर्दी में सज्जित पुलिसकर्मी राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण में शामिल हुए और मिठाइयाँ बांटने के बाद देशभक्ति गीतों पर झूमते हुए डांस कर इस राष्ट्रीय पर्व को जोश और उत्साह के साथ मनाया।
सूचना अनुसार, इंस्पेक्टर से लेकर कांस्टेबल, महिला दरोगा और होमगार्ड तक सभी देशभक्ति की भावना में रंगे नजर आए। देशभक्ति गीतों की धुन पर जवान खुद को रोक नहीं पाए और एक-एक कर सभी झूमते नजर आए। माहौल इतना उत्साहपूर्ण था कि अधिकारी और जवानों के बीच औपचारिक दूरी कहीं दिखाई नहीं दी। सभी ने मिलकर नृत्य किया और गणतंत्र दिवस की खुशियाँ साझा कीं।
बिनोली कोतवाली प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया कि “कुछ पुलिसकर्मी देशभक्ति गीतों पर नाच रहे थे। जैसे-जैसे गीत बजते गए, सभी में जोश भर गया और फिर हम सभी भी उनके साथ शामिल हो गए। यह कार्यक्रम देश के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और समर्पण का प्रतीक है।”
इस रंगारंग कार्यक्रम का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर साझा किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग पुलिसकर्मियों के इस अंदाज की जमकर सराहना कर रहे हैं और इसे देशभक्ति के प्रति उनके उत्साह और समर्पण का प्रतीक बता रहे हैं।