
नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के मद्देनजर राजधानी दिल्ली में रेलवे और मेट्रो यातायात को लेकर अहम जानकारी सामने आई है। रेलवे प्रशासन ने 25 और 26 जनवरी को दिल्ली के चार प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर सभी अधिकृत पार्किंग स्थलों को पूरी तरह बंद रखने का फैसला लिया है। यह आदेश नई दिल्ली स्टेशन, दिल्ली जंक्शन, हजरत निजामुद्दीन और आनंद विहार टर्मिनल पर लागू रहेगा।
रेलवे के अनुसार, इन स्टेशनों पर पार्सल लेनदेन भी बंद रहेगा। पार्सल गोदाम और प्लेटफॉर्म पार्सल पैकिंग सभी के लिए बंद रहेंगे, ताकि सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
मेट्रो सेवाओं की शुरुआत तड़के 3 बजे से
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने घोषणा की है कि गणतंत्र दिवस के दिन यानी 26 जनवरी को मेट्रो सेवाएं तड़के तीन बजे से शुरू होंगी। सुबह छह बजे तक ट्रेनें 15 मिनट के अंतराल पर चलेंगी। सुबह छह बजे के बाद मेट्रो नियमित समय सारणी के अनुसार परिचालित होंगी।
नमो भारत स्टेशनों पर सुरक्षा कड़ी
एनसीआरटीसी ने बताया कि दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर के सभी नमो भारत स्टेशनों पर सुरक्षा जांच बढ़ाई जाएगी। वहीं, न्यू अशोक नगर और आनंद विहार नमो भारत स्टेशनों पर पार्किंग सुविधाएं 25 जनवरी दोपहर 2 बजे से 26 जनवरी दोपहर 2 बजे तक उपलब्ध रहेंगी।
यात्रियों को गणतंत्र दिवस समारोह में सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा और यातायात प्रबंधों को और कड़ा किया गया है।