
नई दिल्ली: नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के मौजपुर इलाके में एक कैफे में युवक फैजान (उर्फ फज्जी, 24) की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी ने इस वारदात की जिम्मेदारी इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर ली है और हत्या को रंजिश का बदला बताया है।
घटना शुक्रवार रात लगभग 10.28 बजे ‘मिस्टर किंग लाउंज एंड कैफे’ में हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने फज्जी को घायल अवस्था में पाया और तुरंत उसे जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या के मामले में वेलकम थाना में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
सिर और सीने में मारी गई गोलियां
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने फज्जी को मारने के इरादे से उसके सिर में एक और सीने में दो गोलियां मारीं। वारदात के बाद आरोपी और उसका पिता फरार हो गए। फज्जी के परिजनों का कहना है कि हत्या की वजह पैसों का विवाद या कोई लेन-देन नहीं था। आरोपियों और फज्जी के बीच पहले भी विवाद हुआ था, जिसमें फज्जी ने आरोपी को दो थप्पड़ मारे थे। इस घटना को लेकर आरोपी और उसके पिता फज्जी के परिवार से पहले ही कई बार चेतावनी दे चुके थे।
मां की दर्दभरी अपील
फज्जी की मां ने एक वीडियो में रोते हुए कहा कि यमुनापार में रोज हत्याएं हो रही हैं और पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
रंजिश में हत्या
आरोपी ने इंस्टाग्राम वीडियो में हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उसने यह कदम अपने थप्पड़ मारे जाने के बदले उठाया। आरोपी ने साफ किया कि उसके पिता या मित्रों का इससे कोई लेना-देना नहीं है।
डीसीपी नॉर्थ-ईस्ट, आशीष मिश्रा ने कहा कि वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हत्या के मामले में छानबीन शुरू कर दी गई है। आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और सोशल मीडिया पर सक्रिय है।