Saturday, January 24

इन्फ्लुएंसर बनने की चाह में बन गए ‘कार्टून’, पब्लिक ने सिखाया ऐसा सबक कि जिंदगी भर याद रहेगा

नरसिंहपुर: सोशल मीडिया पर वायरल होने और फेमस होने की चाह में दो युवकों ने मर्यादा की सारी हदें पार कर दीं। स्टेशनगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बाइक पर पहुंचे इन युवकों ने बस स्टैंड पर मौजूद युवतियों को आपत्तिजनक टिप्पणियों का निशाना बनाया और इसे वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।

This slideshow requires JavaScript.

वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया, जिससे स्थानीय लोगों में गुस्सा भर गया। जनता ने दोनों ‘कथित रील स्टार्स’ को बीच सड़क पर पकड़ लिया और देसी अंदाज में सबक सिखाया। पब्लिक ने दोनों की आधी मूंछ काट दी, सिर पर उस्तरा चलाकर बाल उड़ाए और बीच-बीच में चोटी बना दी। इस घटना के बाद दोनों युवक अपने किए पर पछताने लगे और आईने में अपनी शक्ल देखकर भी डरने लगे।

थाना प्रभारी सौरभ पटेल ने बताया कि पुलिस ने वीडियो की मदद से आरोपियों की पहचान कर उन्हें कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने माना कि उन्होंने यह हरकत मज़ाक और सोशल मीडिया पर लोकप्रियता पाने की मंशा से की थी।

गिरफ्तारी के बाद दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। पुलिस ने लोगों से अपील की कि सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने की होड़ में कानून और सामाजिक मर्यादाओं को न भूलें।

Leave a Reply