
संभल (उत्तर प्रदेश): संभल जिले में लुटेरी दुल्हनों का गिरोह सक्रिय हो गया है। पिछले डेढ़ महीने में चार युवकों की शादी कराई गई, लेकिन तीन नई-नवेली दुल्हनें शादी के कुछ दिनों बाद ससुराल में रखी नगदी और आभूषण लेकर फरार हो गईं। चौथी दुल्हन को ग्रामीणों ने पकड़ लिया, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
मामला संभल कोतवाली चंदौसी क्षेत्र के पतरौआ गांव का है। बताया जा रहा है कि इस गिरोह की मुख्य शख्स काजल नाम की महिला है। काजल ने शादी कराने के नाम पर प्रत्येक परिवार से 50 हजार से 1 लाख रुपये तक ऐंठे। गिरोह के शिकार में तीन युवक गांव के ही थे और चौथा दिल्ली निवासी था।
गिरफ्तार की गई दुल्हन पूजा ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उनका एक गैंग है, जो शादी के इच्छुक युवकों और उनके परिवारों को फंसाकर ठगी करता है। ग्रामीणों ने शक होने पर पूजा को पकड़ लिया और पंचायत के बाद पुलिस के हवाले किया।
शिकायतकर्ताओं में रामजीमल ने बताया कि उनकी बेटे की शादी काजल ने आरती नाम की लड़की से कराई, जबकि राजू और अजय ने भी इसी गिरोह के कारण ठगी का सामना किया। शादी के तीसरे या चौथे दिन दुल्हनें नगदी और गहने लेकर फरार हो गईं।
पुलिस ने कहा कि सभी आरोपों की जांच की जा रही है। जिन युवकों की दुल्हनें फरार हुईं हैं, उनसे और संबंधित पक्षों से पूछताछ की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।