
मुंबई। रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर अपने नाम को पूरी तरह सही साबित कर रही है। रिलीज के 48वें दिन भी फिल्म ने शानदार कमाई करते हुए नया इतिहास रच दिया है। हालिया रिलीज फिल्मों—प्रभास की ‘द राजा साब’, ‘राहु केतु’ और ‘हैप्पी पटेल’—के मुकाबले ‘धुरंधर’ अब भी दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है।
आदित्य धर के निर्देशन में बनी ‘धुरंधर’ कराची के पुराने इलाके ल्यारी की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसमें पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी नेटवर्क के खिलाफ भारत की खुफिया एजेंसी रॉ के गुप्त अभियान की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में रणवीर सिंह एक भारतीय एजेंट हमजा अली मजारी की भूमिका में हैं, जो रहमान डकैत के गैंग में घुसपैठ कर मिशन को अंजाम देता है। दमदार कहानी, देशभक्ति और एक्शन के मेल ने फिल्म को लंबी रेस का घोड़ा बना दिया है।
48वें दिन भी 1.15 करोड़ की कमाई
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, ‘धुरंधर’ ने सातवें बुधवार (48वां दिन) को 1.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म की कुल घरेलू कमाई 829.40 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। यह फिलहाल देश की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी हुई है और ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ को पछाड़ने के लिए इसे अब करीब 30 करोड़ रुपये और जुटाने होंगे।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1289 करोड़ के करीब
फिल्म ने 47 दिनों में 1287.50 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई कर ली थी, जबकि 48 दिनों में यह आंकड़ा करीब 1289 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच चुका है। फाइनल आंकड़ों का इंतजार किया जा रहा है।
प्रभास की ‘द राजा साब’ को बड़ा झटका
वहीं, 13 दिन पहले रिलीज हुई प्रभास की ‘द राजा साब’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह जूझती नजर आ रही है। करीब 400 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनी इस फिल्म ने अब तक घरेलू स्तर पर 141.98 करोड़ रुपये की ही कमाई की है। 13वें दिन फिल्म का कलेक्शन महज 48 लाख रुपये रहा। वर्ल्डवाइड स्तर पर भी यह फिल्म 204 करोड़ रुपये के आसपास ही सिमट गई है।
‘राहु केतु’ और ‘हैप्पी पटेल’ भी नहीं दिखा सकीं दम
पुलकित सम्रा और वरुण शर्मा की जोड़ी वाली ‘राहु केतु’ रिलीज के छह दिनों में केवल 5.87 करोड़ रुपये ही कमा पाई है। बुधवार को फिल्म का कलेक्शन 38 लाख रुपये रहा।
उधर, आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी वीर दास अभिनीत ‘हैप्पी पटेल’ का बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह दम निकल चुका है। छठे दिन फिल्म ने मात्र 19 लाख रुपये कमाए और अब तक इसकी कुल कमाई 5.29 करोड़ रुपये पर ही अटकी हुई है।
निष्कर्ष
जहां एक ओर ‘धुरंधर’ लगातार रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है, वहीं दूसरी ओर बड़े सितारों वाली फिल्में भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम साबित हो रही हैं। बॉक्स ऑफिस पर इस समय साफ तौर पर ‘धुरंधर’ का एकछत्र राज नजर आ रहा है।