Thursday, January 22

785 दिन बाद वापसी, पहली ही गेंद पर दिखाया जिगरा — ईशान किशन ने दिल जीत लिया

नागपुर।
करीब ढाई साल के लंबे इंतजार के बाद भारतीय टीम में लौटे ईशान किशन ने अपने कमबैक मैच में ऐसा शॉट खेला, जो हर खिलाड़ी के बस की बात नहीं होती। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में ईशान ने मैदान पर कदम रखते ही निडर अंदाज में बल्लेबाजी की और पहली ही गेंद पर गेंदबाज के सिर के ऊपर से चौका जड़कर अपने इरादे साफ कर दिए।

This slideshow requires JavaScript.

ईशान किशन ने 2023 के बाद पहली बार भारतीय जर्सी में अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला। इस बीच उनका सफर उतार–चढ़ाव से भरा रहा। रणजी ट्रॉफी नहीं खेलने को लेकर बीसीसीआई के फैसले के बाद उन्हें केंद्रीय अनुबंध से भी बाहर होना पड़ा। ऐसे हालात में 785 दिन बाद टीम में वापसी करना किसी भी खिलाड़ी के लिए मानसिक तौर पर आसान नहीं होता, लेकिन ईशान ने मैदान पर उतरते ही आत्मविश्वास और साहस का परिचय दिया।

नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में संजू सैमसन के आउट होने के बाद ईशान दूसरे ही ओवर में क्रीज पर आए। अधिकांश खिलाड़ी ऐसे मौके पर संभलकर शुरुआत करना पसंद करते हैं, लेकिन ईशान ने बिल्कुल उलटा रास्ता चुना। उन्होंने पहली ही गेंद पर जोरदार शॉट खेलते हुए गेंद को सीधे गेंदबाज के ऊपर से चौके के लिए भेज दिया। लंबे अंतराल के बाद वापसी करने वाले खिलाड़ी के लिए यह शॉट उनके आत्मविश्वास और बेखौफ सोच का प्रतीक था।

हालांकि ईशान इस मैच में बड़ी पारी नहीं खेल सके और 5 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी छोटी सी पारी में दो चौके लगाए। बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में उनका विकेट जरूर गिरा, लेकिन उनका इरादा साफ था—टीम के लिए तेजी से रन बनाना। इतने लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौटकर इस तरह का जोखिम लेना हर किसी के बस की बात नहीं होती।

भारत की आसान जीत
ईशान किशन की साहसी शुरुआत के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने मैच पर पूरा नियंत्रण बना लिया। अभिषेक शर्मा ने 35 गेंदों में 84 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। अंत में रिंकू सिंह ने 20 गेंदों पर नाबाद 44 रन बनाकर टीम को 7 विकेट पर 238 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवरों में 190 रन ही बना सकी। ग्लेन फिलिप्स ने 78 रनों की आक्रामक पारी जरूर खेली, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। भारत ने यह मुकाबला 48 रन से जीतकर पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

ईशान किशन की यह छोटी लेकिन साहस से भरी पारी भले ही आंकड़ों में बड़ी न दिखे, लेकिन उनके आत्मविश्वास और वापसी के इरादों का साफ संदेश जरूर दे गई।

 

Leave a Reply