नागपुर।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल चोटिल हो गए। न्यूजीलैंड की पारी के दौरान गेंद रोकने की कोशिश में अक्षर की उंगली में गंभीर चोट लग गई, जिसके चलते उन्हें ओवर पूरा किए बिना ही मैदान से बाहर जाना पड़ा।
यह घटना न्यूजीलैंड की पारी के 16वें ओवर में हुई। अक्षर पटेल की गेंद पर डैरेल मिचेल ने सामने की ओर जोरदार शॉट खेला। बाएं हाथ से गेंद को रोकने की कोशिश में गेंद सीधे अक्षर की उंगली पर लगी और तेजी से बाउंड्री के बाहर चली गई। शॉट की ताकत इतनी ज्यादा थी कि अक्षर दर्द से कराह उठे और उनकी उंगली से खून बहने लगा।
मैदान पर तुरंत फिजियो पहुंचे और अक्षर की जांच की गई। चोट गंभीर होने के कारण वह ओवर पूरा किए बिना ही मैदान से बाहर चले गए। बाहर जाते समय वह रुमाल से अपनी उंगली से खून साफ करते नजर आए। उनके ओवर की बची हुई तीन गेंदें अभिषेक शर्मा ने पूरी कीं।
मैच में अक्षर पटेल ने 3.3 ओवर गेंदबाजी की और 42 रन देकर एक महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए खतरनाक साबित हो रहे ग्लेन फिलिप्स को आउट किया, जो तेज़ी से रन बना रहे थे और मैच को भारत से दूर ले जाने की कोशिश कर रहे थे।
भारत को मिली 48 रन की शानदार जीत
अक्षर की चोट के बावजूद भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबला अपने नाम किया। नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 238 रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने 84 और रिंकू सिंह ने नाबाद 44 रनों की विस्फोटक पारी खेली।
जवाब में न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 190 रन ही बना सकी। ग्लेन फिलिप्स ने 78 रनों की आक्रामक पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे ने दो-दो विकेट झटके, जबकि अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट हासिल किया।
इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। हालांकि, अक्षर पटेल की चोट को लेकर टीम प्रबंधन और प्रशंसकों की चिंता जरूर बढ़ गई है।