
मुंबई।
विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ओ’रोमियो’ का धमाकेदार ट्रेलर बुधवार को रिलीज कर दिया गया। करीब 3 मिनट 8 सेकंड के इस ट्रेलर में जबरदस्त हिंसा, बिना बीप की गई गालियां और तीखे संवाद देखने को मिलते हैं। शाहिद कपूर, तृप्ति डिमरी और अविनाश तिवारी स्टारर इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर शुरू हो चुका है।
ट्रेलर में शाहिद कपूर गैंगस्टर हुसैन उस्तरा के किरदार में नजर आते हैं, जबकि तृप्ति डिमरी सपना दीदी की भूमिका निभा रही हैं। दोनों के बीच दिखाई गई प्रेम कहानी फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाती है। हालांकि, ट्रेलर के अंत में सपना दीदी का किरदार हुसैन को छोड़ देता है, जिसके बाद उस्तरा का किरदार एक खूंखार ‘रोमियो’ में तब्दील होता दिखता है।
नाना पाटेकर ट्रेलर में पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं, जो शाहिद के किरदार को लगातार चेतावनी देते नजर आते हैं। वहीं, अविनाश तिवारी की सीमित मौजूदगी के बावजूद उनकी दमदार डायलॉग डिलीवरी ने दर्शकों का ध्यान खींच लिया है। कई दर्शकों का मानना है कि अविनाश, अपने प्रभावशाली अभिनय से, कुछ दृश्यों में शाहिद कपूर पर भी भारी पड़ते दिखते हैं।
ट्रेलर सामने आते ही सोशल मीडिया पर शाहिद कपूर के लुक और अंदाज की तुलना उनकी फिल्म ‘कबीर सिंह’ से की जाने लगी है। वहीं, ट्रेलर में दिखाई गई हिंसा और गहरे रंग-ढंग ने दर्शकों को ‘एनिमल’ और ‘धुरंधर’ जैसी फिल्मों की याद दिला दी है।
फिल्म की कहानी प्रसिद्ध पत्रकार और लेखक हुसैन जैदी ने लिखी है। स्क्रीनप्ले विशाल भारद्वाज और रोहन नरूला का है, जबकि दमदार और चुभते संवाद खुद विशाल भारद्वाज ने लिखे हैं, जिन्हें दर्शक ‘मीम मटेरियल’ तक बता रहे हैं।
फिल्म में दिशा पाटनी, फरीदा जलाल, अरुणा ईरानी, हुसैन दलाल, राहुल देशपांडे अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे, जबकि विक्रांत मैसी का स्पेशल अपीयरेंस भी फिल्म का आकर्षण है।
विवादों में भी ‘ओ’रोमियो’
फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। गैंगस्टर हुसैन उस्तरा की बेटी सनोबर ने फिल्म के मेकर्स को लीगल नोटिस भेजकर रिलीज पर आपत्ति जताई है। उनका आरोप है कि फिल्म में उनके पिता की नकारात्मक छवि पेश की गई है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि सपना दीदी और हुसैन उस्तरा के बीच भाई-बहन का रिश्ता था, जबकि फिल्म में दोनों के बीच प्रेम संबंध दिखाया गया है। सनोबर ने मेकर्स से रिलीज टालने और 2 करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की है।
साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित यह फिल्म 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। ट्रेलर को मिल रही प्रतिक्रिया के बाद साफ है कि ‘ओ’रोमियो’ रिलीज से पहले ही दर्शकों के बीच उत्सुकता और बहस दोनों पैदा कर चुकी है।