
छपरा। सांसद राजीव प्रताप रूडी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में बिहार में हो रहे बुनियादी ढांचे और विकास कार्यों की सराहना करते हुए अपनी व्यक्तिगत अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि कैसे पटना से अपने गांव आने में पहले मां को सात घंटे लगते थे, जबकि अब दिल्ली से अमनौर केवल 4 घंटे (240 मिनट) में पहुँचा जा सकता है।
रूडी ने छपरा में आयोजित समृद्धि यात्रा के दौरान कहा, “कल रात मैं दिल्ली से सवा आठ बजे निकला और रात 12:10 बजे अपने गांव अमनौर पहुँच गया। यह बिहार में हुए विकास का जीता-जागता उदाहरण है। पटना के आधुनिक हवाई अड्डे और बेहतर सड़क नेटवर्क ने यात्रा समय को अत्यंत कम कर दिया है।”
सांसद ने जीविका दीदियों का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उन्हें बिहार की प्रगति का आधार बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कार्यशैली पर भरोसा जताया और कहा कि पिछले कार्यकाल की उपलब्धियों के कारण ही जनता ने बड़ी जीत प्रदान की।
बुनियादी ढांचे में क्रांतिकारी बदलाव
रूडी ने बताया कि छपरा में 1000 करोड़ रुपये लागत का पावर सब स्टेशन बन रहा है, जिससे बिजली की गुणवत्ता में सुधार होगा। उन्होंने बताया कि पहले टीवी चलाने के लिए स्टेबलाइजर की जरूरत पड़ती थी, लेकिन अब सारण के किसी भी घर में इसकी आवश्यकता नहीं है। इसके अलावा उन्होंने डोरीगंज पुल, दीघवारा-शेरपुर के बीच 8 हजार करोड़ के पुल और हरिहर नाथ कॉरिडोर जैसी बड़ी परियोजनाओं के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विजनरी सोच की भी प्रशंसा की।
‘मरीन ड्राइव’ की तर्ज पर विकास की योजना
रूडी ने बताया कि बिहार की नई ब्रांडिंग और सरकार की ईमानदारी से विकास की राह साफ हुई है। उन्होंने कहा कि साबरमती रिवरफ्रंट और पटना गंगा पथ की तर्ज पर सोनपुर से आमीन तक गंगा पथ का निर्माण किया जाएगा। सांसद ने विश्वास जताया कि पटना में दिखी विकास की लहर अब छपरा और आसपास के इलाकों में भी नजर आएगी, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेगी।