Tuesday, January 20

हार्दिक पंड्या ने जीता दिल, RCB की मैच विनर गौतमी नाइक को दिया सरप्राइज वीडियो मैसेज

नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की बल्लेबाज गौतमी नाइक के लिए WPL 2026 का यह सीजन यादगार बन गया। गौतमी को टीम को अहम जीत दिलाने के बाद एक सरप्राइज वीडियो मैसेज मिला, और यह संदेश टीम इंडिया के विस्फोटक ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की ओर से था।

This slideshow requires JavaScript.

गौतमी नाइक ने सोमवार रात गुजरात जॉयंट्स के खिलाफ 55 गेंद में 73 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिससे RCB ने 32 रन से जीत दर्ज की। यह आरसीबी की इस सीजन में लगातार पांचवीं जीत है और इसके साथ ही टीम ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली। साल 2024 की चैंपियन RCB के लिए यह मैच आसान नहीं था, लेकिन गौतमी की जबरदस्त बल्लेबाजी ने संकट को मात दी।

मैच के बाद हार्दिक को बताया अपना आयडल
मैच के तुरंत बाद गौतमी ने वीडियो में हार्दिक को अपना क्रिकेट आयडल बताया। उन्होंने कहा, “क्रिकेट में मेरे आदर्श हार्दिक पंड्या हैं। मैं उनकी तरह खेलना चाहती हूं। दबाव में शांत रहने और खेल का आनंद लेने का उनका तरीका मुझे बहुत प्रेरित करता है।”

हार्दिक का वीडियो मैसेज
गौतमी के बयान के तुरंत बाद हार्दिक पंड्या ने उन्हें वीडियो मैसेज भेजा। उन्होंने कहा, “हाय गौतमी, मुझे पता चला कि मैं आपका क्रिकेट आयडल हूं। मैं यह सोचकर बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं कि मैं युवा क्रिकेटरों को प्रेरित कर पा रहा हूं। अर्द्धशतक के लिए आपको शुभकामनाएं। खेल का आनंद लीजिए और आने वाले समय में अपनी फ्रेंचाइजी और देश के लिए और भी बेहतरीन पारी खेलिए।”

गौतमी नाइक ने कहा, “यह मेरे लिए बहुत बड़ा पल है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरा आयडल मुझे व्यक्तिगत संदेश भेजेगा। यह मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है। मैं हार्दिक से मिलना और उनसे सीखना चाहूंगी।”

गौतमी के लिए यह सीजन की पहली बड़ी पारी
यह गौतमी का WPL में पहला सीजन है। अब तक उन्होंने आरसीबी के लिए 5 में से 4 मैच खेले हैं और कुल 82 रन बनाए हैं। इनमें से 73 रन अकेले इस शानदार पारी में आए। उनका औसत 41 और स्ट्राइक रेट 134.42 रहा।

 

Leave a Reply