
इस्लामाबाद/दावोस: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ असीम मुनीर इस हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात कर सकते हैं। यह मुलाकात स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित 56वें वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) के दौरान होने की संभावना है। WEF की बैठक 19 से 23 जनवरी तक चलेगी, जिसमें पाकिस्तान, अमेरिका और दुनियाभर के नेता शामिल होंगे।
सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान और अमेरिका के बीच हाल के महीनों में रिश्तों में सुधार देखा गया है। बीते साल शहबाज शरीफ और असीम मुनीर ने वाइट हाउस में ट्रंप से मुलाकात की थी। इस बार भी दोनों पक्षों के बीच अफगानिस्तान, गाजा के पीस बोर्ड और रणनीतिक सहयोग जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री सोमवार को अपने डेलिगेशन के साथ दावोस के लिए रवाना होंगे, जबकि ट्रंप मंगलवार को वहां पहुंचेंगे। इसके साथ ही अमेरिका के कई शीर्ष अधिकारी भी बैठक में शामिल होंगे।
पाकिस्तान की ओर से यह भी संभावना जताई जा रही है कि मुलाकात में ट्रंप प्रशासन द्वारा हाल ही में 75 देशों के लिए वीजा प्रोसेस रोकने के फैसले पर चर्चा होगी। इसमें पाकिस्तान भी शामिल है और माना जा रहा है कि वीजा मुद्दे पर गुहार की जा सकती है।
विशेषज्ञों का मानना है कि दावोस में यह बैठक अमेरिका और पाकिस्तान के बीच हालिया महीनों में देखी गई गर्मजोशी और रणनीतिक नजदीकियों को और बढ़ा सकती है।