
मेलबर्न/कोलंबो, 19 जनवरी 2026: ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के प्रमुख गेंदबाज और टेस्ट कप्तान पैट कमिंस लगातार बोन स्ट्रेस इंजरी से जूझ रहे हैं और इस वजह से वे टी20 वर्ल्ड कप के शुरुआती 2-3 मैचों में नहीं खेल पाएंगे।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के चीफ सलेक्टर जॉर्ज बैली ने इसकी पुष्टि की और कहा कि कमिंस शायद टूर्नामेंट में तीसरे या चौथे मैच से ही टीम के साथ जुड़ पाएंगे। बैली ने कहा, “पैट कमिंस टी20 वर्ल्ड कप में थोड़ी देरी से टीम से जुड़ेंगे। अगर कुछ अप्रत्याशित हुआ तो हमें उनकी गैरमौजूदगी में कवर करना पड़ेगा।”
कमिंस की चोट एशेज 2025-26 के दौरान लगी थी और वे तब से पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांच में से केवल एक टेस्ट मैच खेला था और उसके बाद दो टेस्ट मैचों के लिए टीम से बाहर रहे। टी20 वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह रिकवर न होने के कारण ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती मैचों में झटका लगने वाला है।
पैट कमिंस सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान भी हैं और उनके बिना IPL 2026 के शुरुआती मैचों में टीम को अलग रणनीति अपनानी पड़ेगी।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 29 जनवरी से 1 फरवरी तक होने वाली टी20 सीरीज में भी कमिंस को आराम दिया है। इसके अलावा जोस हेजलवुड, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड और नाथन एलिस को भी वर्कलोड मैनेजमेंट और चोट के कारण टीम में नहीं रखा गया है। इन खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में सीन एबॉट, माहली बीयर्डमैन, बेन ड्वारशुइस, जैक एडवर्ड्स, जोस फिलिपे, मिच ओन और मैट रेनशॉ को अवसर मिलेगा।
जॉर्ज बैली ने कहा, “मैक्सवेल और एलिस को बीबीएल फाइनल में भाग लेने के लिए छुट्टी दी गई है। यह टीम की तैयारी का हिस्सा है ताकि जब वे वर्ल्ड कप में शामिल हों, तो पूरी तरह से तैयार हों।”
इस बीच, ऑस्ट्रेलियाई टीम 11 फरवरी से श्रीलंका में आयरलैंड के खिलाफ अपना वर्ल्ड कप अभियान शुरू करेगी और कमिंस की गैरमौजूदगी में टीम को शुरुआती मैचों में चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।