Monday, January 19

आतंकवाद पर भारत की दो टूक: ‘पाकिस्तान आतंक का इंफ्रास्ट्रक्चर, उसे खाद-पानी न दिया जाए’ — पोलैंड में बोले एस. जयशंकर

 

This slideshow requires JavaScript.

नई दिल्ली। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने आतंकवाद के मुद्दे पर भारत का सख्त और स्पष्ट रुख दोहराते हुए कहा है कि पाकिस्तान आतंकवाद का एक सुनियोजित इंफ्रास्ट्रक्चर है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को उसे किसी भी तरह का समर्थन या संरक्षण नहीं देना चाहिए। पोलैंड के उपप्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री राडोस्लाव सिकोरस्की के साथ द्विपक्षीय बातचीत के दौरान जयशंकर ने आतंकवाद के खिलाफ “जीरो टॉलरेंस” की नीति अपनाने का आग्रह किया।

 

जयशंकर ने कहा कि पड़ोस में पनप रहे आतंकवाद के ढांचे को खाद-पानी देना न केवल क्षेत्रीय शांति के लिए खतरा है, बल्कि वैश्विक सुरक्षा के लिए भी गंभीर चुनौती है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आतंकवाद के मामले में किसी भी तरह का दोहरा मापदंड स्वीकार्य नहीं हो सकता।

 

विदेश मंत्री ने यूक्रेन संघर्ष के संदर्भ में भी भारत की स्थिति को दोहराते हुए कहा कि भारत ने हमेशा अपने विचार खुले तौर पर और जिम्मेदारी के साथ रखे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस मुद्दे पर भारत को “सेलेक्टिव तौर पर टारगेट” करना अनुचित और अन्यायपूर्ण है।

 

जयशंकर ने जोर देकर कहा कि आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई तभी प्रभावी हो सकती है, जब सभी देश बिना किसी राजनीतिक स्वार्थ के एक समान और कठोर रुख अपनाएं। भारत की प्राथमिकता शांति, स्थिरता और नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को मजबूत करना है।

 

यह बयान ऐसे समय आया है, जब भारत लगातार अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सीमा पार आतंकवाद और उसे संरक्षण देने वाले देशों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने की मांग करता रहा है।

Leave a Reply