
खनियाधाना। बाल दिवस के शुभ अवसर पर पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय क्रमांक एक खनियाधाना में भव्य बाल मेले का आयोजन हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ संपन्न हुआ। मेले में विद्यार्थियों ने अत्यंत जोश और रचनात्मकता के साथ भाग लेते हुए विभिन्न प्रकार के स्टॉल सजाए तथा उद्योग-धंधों की बारीकियों को समझा। छात्रों द्वारा लगाए गए स्टॉलों पर अभिभावकों एवं आगंतुकों ने जमकर खरीदारी कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि श्री जितेंद्र पुरोहित द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर बीआरसी संजय भदौरिया, संकुल प्राचार्य रामगोपाल शर्मा, प्रभारी प्राचार्य राजेश देव पांडे विद्यालय परिवार एवं बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों द्वारा बनाए गए सामानों की खरीदारी कर उन्हें प्रोत्साहित किया।
मेले में इस वर्ष विशेष आकर्षण रहा विज्ञान शिक्षिका राजुल जैन एवं छात्रों द्वारा तैयार किया गया “विज्ञान जिज्ञासा मॉडल” प्रदर्शन। विद्यार्थियों के इन मॉडलों ने वैज्ञानिक सोच, नवाचार एवं रचनात्मकता को दर्शाया। वहीं सांस्कृतिक प्रभारी मधुबाला शर्मा के मार्गदर्शन में बच्चों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न हस्तशिल्प मॉडल भी सभी का ध्यान आकर्षित करते रहे।
विद्यालय के बच्चों द्वारा बनाई गई ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रदर्शनी भी मेले का प्रमुख आकर्षण बनी, जिसमें छात्रों ने अपनी कला प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। साथ ही विज्ञान युग की समझ विकसित करने हेतु छात्रों ने भूत बंगला तैयार किया, जिसके माध्यम से यह संदेश दिया गया कि भूत जैसी कोई वास्तविकता नहीं होती और यह केवल अंधविश्वास पर आधारित धारणा है।