
दिनांक : 14 नवंबर 2025
नई दिल्ली
नीवराह फाउंडेशन ने शुरू किया 40% सब्सिडी वाला ‘हॉस्पीकैश इंश्योरेंस’ कार्यक्रम**
नई दिल्ली।
नीवराह फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनायक अशोक लुनिया ने देशभर के पत्रकारों एवं मीडिया कर्मियों के हित में एक महत्वपूर्ण पहल का ऐलान किया है। फाउंडेशन की ओर से पत्रकारों के लिए हॉस्पीकैश इंश्योरेंस पॉलिसी में 40% प्रीमियम फाउंडेशन द्वारा वहन किया जाएगा। यह योजना मीडिया कर्मियों के स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है।
विनायक लुनिया ने बताया कि यदि कोई पत्रकार स्वास्थ्य कारणों से अस्पताल में भर्ती होता है, तो हॉस्पीकैश पॉलिसी के अंतर्गत पत्रकार को प्रतिदिन ₹1000 मेंटेनेंस भत्ता बीमा कंपनी द्वारा दिया जाएगा। यह सहायता अस्पताल में भर्ती रहने की अवधि तक लागू रहेगी।
प्रीमियम संरचना (Premium Structure)
लुनिया ने बताया कि हॉस्पीकैश बीमा का वार्षिक प्रीमियम ₹1000 है, जिसमें से:
- 40% (₹400) प्रीमियम फाउंडेशन द्वारा दिया जाएगा
- 60% (₹600) पत्रकार स्वयं जमा कर योजना का लाभ ले सकेंगे
उन्होंने कहा कि पत्रकार समुदाय के लिए यह योजना आर्थिक राहत और सुरक्षा प्रदान करेगी, ताकि किसी भी आपातकालीन स्वास्थ्य स्थिति में उन्हें वित्तीय संकट का सामना न करना पड़े।
आने वाली नई योजनाएँ – 2026
विनायक लुनिया ने बताया कि फाउंडेशन जल्द ही पत्रकारों के लिए—
- मेडिक्लेम पॉलिसी,
- कैमरा इंश्योरेंस,
- मोबाइल इंश्योरेंस
पर भी विशेष सब्सिडी के साथ योजनाएँ शुरू करने जा रहा है।
सभी पत्रकार—अधिमान्य या गैर-अधिमान्य—लाभ ले सकेंगे
लुनिया ने स्पष्ट कहा कि—
“पत्रकारिता में काम करने वाले हर मीडिया कर्मी चाहे अधिमान्य हो या गैर-अधिमान्य, जोखिम और चुनौतियों का सामना करता है। इसीलिए हमारी सभी योजनाएँ बिना किसी भेदभाव के सभी पत्रकार भाइयों के लिए लागू होंगी।”
उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने स्वयं बहुत छोटे स्तर से पत्रकारिता की शुरुआत की थी और अनेक चुनौतियों का सामना किया है। इसलिए वे समझते हैं कि पत्रकारों को सामाजिक सुरक्षा और सुविधाओं की कितनी आवश्यकता होती है।
1 दिसंबर से प्रभावी होगी योजना
प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से लुनिया ने बताया कि 1 दिसंबर 2025 से हॉस्पीकैश बीमा योजना लागू हो जाएगी। इच्छुक सदस्य बिमा आवेदन फॉर्म भरकर एवं अपना अंश प्रीमियम जमा कर योजना का लाभ उठा सकते हैं।
लुनिया ने आगे कहा कि नीवराह फाउंडेशन सभी मीडिया व अन्य प्रकोष्ठों के हित में कई उपयोगी योजनाएँ ला रहा है, जिनका सीधा लाभ देशभर के पत्रकारों और मीडिया कर्मियों को प्राप्त होगा।